कोटद्वार: तहसील क्षेत्र में मिल रही लगातार अवैध खनन की शिकायत पर उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में वन विभाग और राजस्व विभाग ने छापेमारी कर मालन नदी से अवैध खनन ढुलान में लगे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा. वहीं उप जिलाधिकारी ने बीईएल रोड पर खड़े आरबीएम से लदे पांच डंपर को सीज किया. उप जिलाधिकारी ने बताया कि सभी डंपरों मालिकों के खिलाफ अवैध खनन व परिवहन एक्ट में कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें: डीडीहाट में अब नहीं रहेगा बंदरों का आतंक, पकड़े गए 60 से ज्यादा वानर
उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि बीईएल रोड पर पांच डंपर आरबीएम से भरे खड़े मिले. जांच में पाया गया कि सभी डंपर अवैध आरबीएम से भरे हुए थे. जब उनसे आरबीएम के रवन्ने मांगे गए तो उनके द्वारा किसी प्रकार का भी कोई वैध रवन्ना नहीं दिखाया गया. पांचों डंपर मालिकों के खिलाफ अवैध खनन व मोटर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. वन विभाग ने भी देर रात को मालन नदी में छापेमारी कर 5 ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की. पिछले एक सप्ताह की बात की जाए तो राजस्व विभाग ने 12 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज किया. इनके मालिकों के खिलाफ अवैध खनन व परिवहन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.