पौड़ी: उत्तराखंड वापस लौटे रहे प्रवासियों की देखभाल ग्राम प्रधान कर रहे हैं. सीएम त्रिवेंद्र रावत ने प्रवासियों की देखभाल के लिए सभी ग्राम प्रधानों के खाते में 10 हजार रुपए की घोषणा की थी. उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के मुताबिक सोमवार को सभी ग्राम प्रधानों के खातों में प्रथम किश्त के रूप में 3 हजार रुपए भेजे गए हैं. ग्राम प्रधानों द्वारा खर्चे का ब्यौरा देने पर दूसरी किश्त भी जारी की जाएगी.
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उनकी तरफ से तीन अहम फैसले लिए गए हैं. जिसमें प्रदेश के सभी ग्राम प्रधानों के खाते में पहली किश्त जारी कर दी गई है. पौड़ी में जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों के खाते में 3 हजार रुपए की पहली किश्त भेजी है.
ये भी पढ़ें: ETV BHARAT से बोले स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी, डीएम देहरादून के आदेश के बाद काम पर लौटेंगे अधिकारी
डॉ. धन सिंह रावत के मुताबिक 14वें वित्त के तहत 20% खर्चा ग्राम प्रधान अपने गांव को सैनेटाइज, मास्क और हैंड ग्लब्स खरीदने में कर सकते हैं. इसके साथ ही प्रत्येक आशा बहनों को थर्मल स्क्रीनिंग की मशीनें दी जा रही है, ताकि अपने इलाकों में वे लोगों की स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य विभाग के बोझ को कम कर सके.