श्रीनगर: पिछले कई दिनों से कीर्तिनगर रेंज का जंगल हर रोज आग की लपटों में झुलस रहा है. आग के कारण लाखों की कीमती वन संपदा तबाह हो रही है. अब तक कई हेक्टेयर वन संपदा जलकर खाक हो चुकी है. वन विभाग आग बुझाने में नाकामयाब साबित हो रहा है.
श्रीनगर के डांग, गंगा दर्शन, ऐठाना के जंगल धू-धू कर हर दिन जल रहे हैं, लेकिन जंगल में आग लगने की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. यही हाल कुछ कीर्तिनगर का भी है. यहां भी जंगल धू-धू कर जल रहा है. वहीं, वन विभाग उपयोगी उपकरणों के अभाव से जूझ रहा है. साथ ही विभाग के पास मानवीय संसाधन की भी कमी है. वन विभाग आज भी आग बुझाने के लिए घास और पत्तों का सहारा ले रहा है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में कुंभ कार्यों से हाईकोर्ट की टीम नाखुश, सौंपेगी अनियमितताओं की रिपोर्ट
वहीं, श्रीनगर उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह का कहना है कि वन विभाग को आदेशित किया गया है कि आग लगने की घटनाओं पर रोक लगाए. साथ ही आग को बुझाने की त्वरित कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की भी धड़पकड़ की जाएगी, जो आग लगा रहे हैं. फायर लाइनों को खींचते हुए आग की घटनाओं को रोकने की कोशिश की जा रही है.