कोटद्वारः लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज की गूलरझाला बीट के जंगलों में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि पूरी रात जंगल जलते रहे. सुबह करीब 6 बजे वन विभाग ने आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक कण्वाश्रम में मालन नदी के तट पर पिकनिक मनाने वालों का तांता लगा रहता है. बुधवार को मालन नदी के तट पर बैराज के समीप कुछ लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे. प्रतिबंधित वन क्षेत्र में खाद्य सामग्री पकाने के लिए आग जलाई गई थी. पिकनिक मनाकर लोग तो वापस चले गए लेकिन आग जलती रही. जिसके बाद आग जंगल की तरफ फैल गई.
ये भी पढ़ेंः आग की चपेट में नैनीताल के जंगल, करोड़ों की वन संपदा खाक
सूचना पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक आग से करोड़ों की वन संपदा जलकर खाक हो गई थी.