श्रीनगर: श्रीकोट बेस अस्पताल के समीप एक मकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग की वजह से मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पातीं, तब तक घर में रखा सामान जलकर राख हो गया था.
ये भी पढ़ें: आपकी गाढ़ी कमाई पर हैकरों की नजर, साइबर ठगी से ऐसे बचें
प्राथमिक जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लगी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. श्रीनगर कोतवाली के कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आग की वजह से मकान में रखा सामान जलकर राख हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.