कोटद्वार: कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल मार्ग पर एक कुरकुरे के गोदाम में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम पूरी तरह जलकर राख हो गया.
कोटद्वार में कुरकुरे के गोदाम में अचानक आग से अफरा तफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि गोदाम पवन ट्रेडिंग कंपनी के नाम से है. लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी. कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे. जिसके बाद सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें: देहरादून रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, मुख्यमंत्री ने ली परियोजना की समीक्षा बैठक
दमकल ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक गोदाम में रखे कुरकुरे जलकर राख हो गए. पुलिस के मुताबिक आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. पुलिस ने बताया कि गोदाम रिहायाशी इलाके में था, अगर समय से आग पर काबू नहीं पाया जाता तो काफी नुकसान भी हो सकता था.