पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद परिसर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया. साथ ही घटना के बाद पौड़ी परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार पौड़ी परिसर के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया. बीच परिसर में हो रही हाथापाई को बढ़ता देख पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलसि ने मामले को शांत करवाया.
पढे़ं- बारिश से सब्जियों के कीमतों में लगी आग, आम आदमी का बिगड़ा बजट
वहीं कॉलेज के निदेशक डॉ. आर एस नेगी ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाकर आपस में समझौता करवा दिया गया है. दोनों ही पक्षों को निर्देशित किया गया है कि आने वाले समय में किसी भी पक्ष की ओर से मामले को बढ़ाया ना जाए. उन्होंने कहा कि अगर मामले को बढ़ाने का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल परिसर में मामले को शांत करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.