श्रीनगर: 4 जनवरी को खिरसु वन विभाग के गेस्ट हाउस में तैनात डिप्टी रेंजर उदय जोशी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. मामले में परिजनों ने अब कोतवाली श्रीनगर में मामला पंजीकृत किया गया है, जिसकी जांच कोतवाली श्रीनगर को सौंप दी गयी है.
घटनाक्रम के अनुसार डिप्टी रेंजर का शव वन विभाग के कमरे के खिड़की से एक चादर से लटका हुआ मिला था, जिसपर परिजनों ने श्रीनगर कोतवाली में मामला पंजीकृत करा दिया है. परिजनों उदय जोशी की हत्या की आशंका जताई है. सीओ श्रीनगर ने मामले की जांच श्रीनगर प्रभारी कोतवाल को सौंपी है.
पढ़ें- राम मंदिर निर्माण: निधि संग्रह के लिए मसूरी और रुद्रपुर में निकाली गई जन जागरूकता रैली
सीओ श्रीनगर एसडी नौटियल का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कोतवाली श्रीनगर में मामला पंजीकृत किया गया है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच होगी.