श्रीनगर: कीर्तिननगर ब्लॉक के रानीहाट के दो परिवार बच्चों समेत धरने पर बैठे हैं. धरने पर बैठे परिवारों का आरोप है कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था ने उनके आने-जाने के रास्ते बंद कर दिए हैं. साथ ही पानी की आपूर्ति करने वाली पाइप लाइनों को खंडित कर दिया है. जिससे परिवार वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें: Mother's Day: 'लॉकडाउन में काम आई मां की दी सीख'
वहीं, रानीहाट निवासी आसा देवी और देवेद्र गौडं का कहना है कि उनके आवागमन के रास्ते बंद हो गए हैं. जबकि, पानी की पाइप लाइन टूटने के कारण वो पानी पीने से भी महरूम रह रहे हैं. उन्होंने जल्दी ही प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की है.