ETV Bharat / state

पौड़ी बस हादसा: घायलों और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता मिलनी शुरू - पौड़ी बस हादसे के प्रभावितों को आर्थिक सहायता

इसी महीने 4 अक्टूबर को पौड़ी जिले के बीरोंखाल में बस हादसा हुआ था. बारातियों की बस खाई में गिरी थी. हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई थी. पौड़ी बस हादसा इतना भयानक था कि कई लोग घायल भी हुए थे. पौड़ी जिला प्रशासन ने घायलों और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Pauri bus accident
पौड़ी हादसा
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 6:51 AM IST

पौड़ी: बीरोंखाल के सिमड़ी में हुई बस दुर्घटना के घायलों व मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि शीघ्र ही सभी प्रभावितों को आर्थिक सहायता आवंटित कर दी जाएगी. पौड़ी बस हादसे में 32 लोगों की मौत हुई थी. 4 अक्टूबर को बारात ले जा रही बस खाई में गिर गई थी.
जिले के दूरस्थ क्षेत्र बीरोंखाल ब्लॉक के सिमड़ी में बीते 4 अक्टूबर को हुए भीषण बस हादसे में घायलों व मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का काम शुरू कर दिया गया है. इतना ही नहीं डीएम पौड़ी ने पीड़ितों की किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन को हर समय सहायता के लिए मौजूद रहने के निर्देश दिये हैं.

डीएम डॉक्टर विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि बीरोंखाल के सिमड़ी में हुई बस दुर्घटना में घायलों व मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी प्रभावितों को आर्थिक सहायता आंवटित कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर समय बस दुर्घटना के पीड़ित परिजनों के साथ है. डीएम ने कहा कि यदि किसी भी पीड़ित की कोई समस्या है तो वे संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से संपर्क करने के अलावा व्यक्तिगत रूप से मुलाकात भी कर सकते हैं. डीएम डॉक्टर जोगदंडे ने बताया कि वे स्वयं आर्थिक सहायता मुआवजा वितरण की निगरानी कर रहे हैं. जिससे शीघ्र ही घायलों व मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता का आवंटन किया जा सके.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बस हादसे का रुला देने वाला VIDEO, 4 घंटे तक पीड़ितों को नहीं मिली थी मदद

इस मौके पर डीएम ने बताया कि अभी तक चौबट्टाखाल तहसील के तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला ने ग्राम गडरी निवासी दिनेश सिंह की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी नीलम देवी को एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया है. कोटद्वार तहसील के तहसीलदार, यमकेश्वर के तहसीलदार द्वारा चेक वितरित किए जा रहे हैं. डीएम विजय जोगदंडे ने बताया कि तहसील जाखणीखाल के घायल व मृतकों के परिजनों को राजस्व विभाग की टीम द्वारा चेक वितरित किए जा रहे हैं.

पौड़ी: बीरोंखाल के सिमड़ी में हुई बस दुर्घटना के घायलों व मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि शीघ्र ही सभी प्रभावितों को आर्थिक सहायता आवंटित कर दी जाएगी. पौड़ी बस हादसे में 32 लोगों की मौत हुई थी. 4 अक्टूबर को बारात ले जा रही बस खाई में गिर गई थी.
जिले के दूरस्थ क्षेत्र बीरोंखाल ब्लॉक के सिमड़ी में बीते 4 अक्टूबर को हुए भीषण बस हादसे में घायलों व मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का काम शुरू कर दिया गया है. इतना ही नहीं डीएम पौड़ी ने पीड़ितों की किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन को हर समय सहायता के लिए मौजूद रहने के निर्देश दिये हैं.

डीएम डॉक्टर विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि बीरोंखाल के सिमड़ी में हुई बस दुर्घटना में घायलों व मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी प्रभावितों को आर्थिक सहायता आंवटित कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर समय बस दुर्घटना के पीड़ित परिजनों के साथ है. डीएम ने कहा कि यदि किसी भी पीड़ित की कोई समस्या है तो वे संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से संपर्क करने के अलावा व्यक्तिगत रूप से मुलाकात भी कर सकते हैं. डीएम डॉक्टर जोगदंडे ने बताया कि वे स्वयं आर्थिक सहायता मुआवजा वितरण की निगरानी कर रहे हैं. जिससे शीघ्र ही घायलों व मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता का आवंटन किया जा सके.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बस हादसे का रुला देने वाला VIDEO, 4 घंटे तक पीड़ितों को नहीं मिली थी मदद

इस मौके पर डीएम ने बताया कि अभी तक चौबट्टाखाल तहसील के तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला ने ग्राम गडरी निवासी दिनेश सिंह की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी नीलम देवी को एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया है. कोटद्वार तहसील के तहसीलदार, यमकेश्वर के तहसीलदार द्वारा चेक वितरित किए जा रहे हैं. डीएम विजय जोगदंडे ने बताया कि तहसील जाखणीखाल के घायल व मृतकों के परिजनों को राजस्व विभाग की टीम द्वारा चेक वितरित किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.