ETV Bharat / state

पौड़ीः पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर PM और CM को भेजे पोस्ट कार्ड

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 10:49 PM IST

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच ने पूरे राज्य से करीब 78 हजार पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भेजने का ऐलान किया है.

pauri news
पुरानी पेंशन बहाली की मांग

पौड़ीः राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच की ओर से केंद्र व राज्य सरकार से बीते लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है. मंच समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से सरकार को जगाने का प्रयास करता है. वहीं, अब मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पोस्टकार्ड भेजकर पुरानी पेंशन बहाल करने का आग्रह किया है.

पुरानी पेंशन बहाली की मांग.

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच से जुड़े लोगों में बताया कि आगामी 31 अक्टूबर तक पोस्टकार्ड भेजने का अभियान चलाया जाएगा. पूरे राज्य से करीब 78 हजार पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजे जाएंगे. मंच से जुड़े रघुराज सिंह चौहान ने बताया कि सरकार से वो कई पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर चुके हैं, लेकिन मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी के नए दफ्तर के शिलान्यास पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं

उन्होंने कहा कि अब उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पोस्टकार्ड भेजने का अभियान शुरू किया है. पोस्टकार्ड अभियान के तहत सभी लोग पोस्टकार्ड भेजेंगे. साथ ही उनसे गुजारिश करेंगे कि उनकी पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए. जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रह सके. वहीं, उन्होंने नई पेंशन सिस्टम को छलावा करार दिया है.

पौड़ीः राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच की ओर से केंद्र व राज्य सरकार से बीते लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है. मंच समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से सरकार को जगाने का प्रयास करता है. वहीं, अब मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पोस्टकार्ड भेजकर पुरानी पेंशन बहाल करने का आग्रह किया है.

पुरानी पेंशन बहाली की मांग.

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच से जुड़े लोगों में बताया कि आगामी 31 अक्टूबर तक पोस्टकार्ड भेजने का अभियान चलाया जाएगा. पूरे राज्य से करीब 78 हजार पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजे जाएंगे. मंच से जुड़े रघुराज सिंह चौहान ने बताया कि सरकार से वो कई पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर चुके हैं, लेकिन मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी के नए दफ्तर के शिलान्यास पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं

उन्होंने कहा कि अब उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पोस्टकार्ड भेजने का अभियान शुरू किया है. पोस्टकार्ड अभियान के तहत सभी लोग पोस्टकार्ड भेजेंगे. साथ ही उनसे गुजारिश करेंगे कि उनकी पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए. जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रह सके. वहीं, उन्होंने नई पेंशन सिस्टम को छलावा करार दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.