कोटद्वार: मानपुर में शनिवार को पूर्व सैनिक की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया था. जिसके बाद मृतक की मां ने बहू और उसके प्रेमी के खिलाफ कोटद्वार कोतवाली में बेटे की हत्या की तहरीर दी. वहीं तहरीर के बाद पुलिस उसकी पत्नी और प्रेमी से पूछताछ कर रही है.
मृतक राम सिंह एक माह पूर्व ही सेना से रिटायर होकर आए थे, जिनकी संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार को मौत हो गई. वहीं, पूर्व सैनिक की मां की ओर से कोटद्वार कोतवाली में बेटे की हत्या किए जाने की लिखित तहरीर दर्ज करवाई गई है. तहरीर में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को नामजद किया गया है.
पढ़ें:ओडिशा से रहा है बापू का खास रिश्ता, जानें पूरी कहानी
वहीं, कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि शनिवार तड़के पूर्व सैनिक राम सिंह (42) को मृत अवस्था में परिजनों के द्वारा बेस चिकित्सालय कोटद्वार लाया गया. अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब उसका पंचनामा भरा तो मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हुआ. बाद में मृतक की मां ने दो लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.