श्रीनगर: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में पल-पल बदल रहे घटनाक्रम में जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बीजू कृष्णन ने इसे सरकार की साजिश बताया है. उन्होंने श्रीनगर गढ़वाल में पत्रकारों से बात चीत में कहा कि सरकार जनमुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ये पडयंत्र रच रही है. उन्होंने पूरे घटनाक्रम को पूर्व प्रायोजित बताया है. साथ ही ABVP और संघ की कार्यप्रणाली को संदिग्ध करार दिया है.
बीजू कृष्णन ने कहा कि केंद्र सरकार जेएनयू में वामपंथी संगठनों को बदनाम करने की साजिश रच रही है. जेएनयू में वामपंथी संगठनों को सरकार पहले से ही निशाना बना रही है. ऐसे में जेएनयू में हुए प्रायोजित घटना को सरकार वामपंथी संघठनों से जोड़ रही है.
पढ़ें- हिमालयी ग्लेशियरों पर मंडरा रहा खतरा, वैज्ञानिकों ने किये चौंकाने वाले खुलासे
दरअसल, जेएनयू में 5 जनवरी की शाम को कुछ नकाबपोश बदमाश हाथों में डंडे, रॉड लेकर घुसे. इन बदमाशों ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों पर ताबड़तोड़ हमला किया. इस हिंसक घटना के बाद कक्षाएं रोक दी गईं थी. मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने 37 लोगों की पहचान की है. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के मामले में 9 लोगों के नाम बताए थे.