श्रीनगरः प्रदेश में इन दिनों सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. जिसके मद्देनजर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं. इसी बीच उत्तराखंड के ऊर्जा निगम के कर्मियों ने 26 व 27 जुलाई को हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. कर्मचारी 26 जुलाई (सोमवार) को सचिवालय कूच करेंगे.
उत्तराखंड में इन दिनों अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. इसी बीच ऊर्जा निगम के क्रमचारियों ने 26 और 27 जुलाई को हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. इससे साफ है कि आने वाले इन 2 दिनों में प्रदेश की जनता को बिजली की कमी से जूझना पड़ सकता है.
रविवार को श्रीनगर में ऊर्जा निगम के कर्मियों ने 132 केबी सब स्टेशन के सामने प्रदर्शन कर विरोध जाहिर किया. कर्मियों ने बताया कि वे पदोन्नति, स्थाई नियुक्ती समेत 14 सूत्रीय मांगों के लिए सालों से आंदोलनरत हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को ऊर्जा निगम के कर्मचारी देहरादून में सचिवालय कूच करेंगे. साथ ही 27 जुलाई को पेन डाउन हड़ताल की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: ग्रेड पे को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजन मुखर, प्रदर्शन कर जताया विरोध
ऊर्जा निगम के कर्मचारियों को रिटायर्ड ऊर्जा विभाग के कर्मचारियों का भी समर्थन मिला है. ऊर्जा कामगार संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष वाईएस पंवार ने कहा कि कर्मी सालों से सरकार से अपनी मांगें पूरी करने की मांग कर रहे हैं.
लेकिन सरकार की अनदेखी के कारण कर्मचारियों को मजबूरन हड़ताल करनी पड़ रही है. वहीं, उत्तरांचल बिजली संघ प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जगत राम भट्ट ने कहा कि 26 जुलाई की रात से कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे. इससे पहले देहरादून में शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही 27 जुलाई को पेन डाउन हड़ताल की जाएगी.