ETV Bharat / state

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी करेंगे वृक्षारोपण, कहा- मांगों को पूरा करें सरकार - Divisional convenor Jaspal Rawat

पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी सरकार को जगाने के लिए वृक्षारोपण करेंगे.उन्होंने कहा कि जिस तरह से पेड़ भविष्य में फल और छाया देकर हमारे भविष्य को सुरक्षित रखते हैं. उसी तरह सरकार से मांग है कि पुरानी पेंशन बहाल करके उनके भविष्य को भी सुरक्षित किया जाए.

पेंशन बहाली को लेकर  कर्मचारी लगाएंगे 300 पेड़
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी करेंगे वृक्षारोपण.
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 7:06 PM IST

पौड़ी: पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी सरकार को जगाने के लिए वृक्षारोपण करेंगे. जिसके तहत संगठन के कर्मचारियों ने 300 पेड़ों को लगाने की रूपरेखा भी तैयार कर ली है. 12 जुलाई को पूरे देश भर में संगठन की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि जब एक पेड़ लगाया जाता है तो आने वाले समय में वह पेड़ फल देने के साथ छाया भी देता है.

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी करेंगे वृक्षारोपण.

मंडलीय संयोजक जसपाल रावत ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार से लगातार मांग की जा रही है. लेकिन, सरकार की ओर से किसी भी तरह का सकारात्मक जवाब नहीं मिल रहा है. इससे पहले भी कर्मचारियों ने दिये जलाकर सरकार से मांग की थी. लेकिन अब सरकार के इस रवैये का विरोध स्वरूप 12 जुलाई को पौड़ी में 300 पेड़ों को लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पेड़ भविष्य में फल और छाया देकर हमारे भविष्य को सुरक्षित रखते हैं. उसी तरह सरकार से मांग है कि पुरानी पेंशन बहाल करके उनके भविष्य को भी सुरक्षित किया जाए.

पढ़ें- 11 जुलाई : धमाकों से दहला मुंबई, जानें अन्य अहम घटनाओं को

महासचिव भगवान सिंह नेगी ने बताया कि कल के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मात्र 300 वृक्षों को लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े अन्य लोगों से कोरोना को देखते हुए सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

पौड़ी: पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी सरकार को जगाने के लिए वृक्षारोपण करेंगे. जिसके तहत संगठन के कर्मचारियों ने 300 पेड़ों को लगाने की रूपरेखा भी तैयार कर ली है. 12 जुलाई को पूरे देश भर में संगठन की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि जब एक पेड़ लगाया जाता है तो आने वाले समय में वह पेड़ फल देने के साथ छाया भी देता है.

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी करेंगे वृक्षारोपण.

मंडलीय संयोजक जसपाल रावत ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार से लगातार मांग की जा रही है. लेकिन, सरकार की ओर से किसी भी तरह का सकारात्मक जवाब नहीं मिल रहा है. इससे पहले भी कर्मचारियों ने दिये जलाकर सरकार से मांग की थी. लेकिन अब सरकार के इस रवैये का विरोध स्वरूप 12 जुलाई को पौड़ी में 300 पेड़ों को लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पेड़ भविष्य में फल और छाया देकर हमारे भविष्य को सुरक्षित रखते हैं. उसी तरह सरकार से मांग है कि पुरानी पेंशन बहाल करके उनके भविष्य को भी सुरक्षित किया जाए.

पढ़ें- 11 जुलाई : धमाकों से दहला मुंबई, जानें अन्य अहम घटनाओं को

महासचिव भगवान सिंह नेगी ने बताया कि कल के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मात्र 300 वृक्षों को लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े अन्य लोगों से कोरोना को देखते हुए सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

Last Updated : Jul 11, 2020, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.