पौड़ी: उत्तराखंड में प्रमोशन में आरक्षण के मामले में लंबी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण के फैसले पर रोक लगा दी है, जिससे सामान्य वर्ग के कर्मचारियों में खुशी की लहर है. पौड़ी में उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के कर्मचारियों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उनका कहना है कि कोर्ट ने सामान्य वर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों के पक्ष में फैसला सुनाया है.
अधिकारियों और कर्मचारियों ने फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला है. कर्मचारियों ने कहा कि इस फैसले के समर्थन में वे नौ फरवरी को कोटद्वार में विजय झुलुस निकालेंगे.
पढ़ें-गदरपुरः दस दिवसीय NSS शिविर का समापन, छात्रों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां
एसोसिएशन के मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल ने बताया कि उनका संगठन पिछले आठ महीनों से लगातार प्रदेश सरकार से पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने की मांग कर रहा था. बार-बार धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने के बाद भी प्रदेश सरकार की ओर से इस मामले में कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला. आज सर्वोच्च न्यायालय की ओर से उनके पक्ष में फैसला सुनाया गया है. जिससे सभी कर्मचारी और अधिकारी खुश हैं.