ETV Bharat / state

कर्मचारी संगठनों ने नई सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की, BJP से एक बार फिर जताई उम्मीद

मतगणना के बाद उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. अब विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी संगठनों ने प्रदेश में नई सरकार से पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली और एनएचएम कर्मचारियों के हित में फैसला लेने की मांग की है. कर्मचारी संगठन को उम्मीद है कि इस बार कर्मचारियों के हित में भाजपा अपने इस कार्यकाल में अहम फैसला जरूर लेगी.

Demand for restoration of old pension
पुरानी पेंशन बहाली की मांग
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 9:54 AM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. 47 सीटें जीतकर बीजेपी ने पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है. अब उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. इसके साथ ही विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी संगठन ने प्रदेश की नई आने वाली बीजेपी सरकार से पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली और एनएचएम कर्मचारियों के हित में फैसला लेने की मांग की है. कर्मचारी संगठन को उम्मीद है कि इस बार कर्मचारियों के हित में भाजपा अपने इस कार्यकाल में अहम फैसला जरूर लेगी.

कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है जिस प्रकार अन्य राज्यों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से लागू किया है, उसे ध्यान में रखकर प्रदेश में नई सरकार भी अहम फैसला लेगी. मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संगठन के सचिव संजय नेगी ने भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दी है. उन्होंने नई सरकार से प्रदेश की उम्मीदों पर खरा उतरने की उम्मीद जताई है. साथ ही कोरोना में भी अपने कार्य और दायित्व को बखूबी निभा रहे एनएचएम स्वास्थ कर्मियों के हित में उचित फैसला लेने की उम्मीद भी जताई है. जिससे सभी कार्मिकों का भविष्य सुरक्षित हो सके.

पढ़ें: धामी इन दो रास्तों से फिर बन सकते हैं उत्तराखंड के CM, ये रहे बाकी दावेदारों के नाम

बता दें कि, प्रदेश भर के कर्मी लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते आए हैं. इसके लिए कर्मी कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं. लेकिन भाजपा सरकार अपने पुराने कार्यकाल में कर्मियों की ये मांग पूरी नहीं कर पाई. जिसके बाद कर्मियों ने फिर से नई सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है.

श्रीनगर: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. 47 सीटें जीतकर बीजेपी ने पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है. अब उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. इसके साथ ही विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी संगठन ने प्रदेश की नई आने वाली बीजेपी सरकार से पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली और एनएचएम कर्मचारियों के हित में फैसला लेने की मांग की है. कर्मचारी संगठन को उम्मीद है कि इस बार कर्मचारियों के हित में भाजपा अपने इस कार्यकाल में अहम फैसला जरूर लेगी.

कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है जिस प्रकार अन्य राज्यों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से लागू किया है, उसे ध्यान में रखकर प्रदेश में नई सरकार भी अहम फैसला लेगी. मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संगठन के सचिव संजय नेगी ने भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दी है. उन्होंने नई सरकार से प्रदेश की उम्मीदों पर खरा उतरने की उम्मीद जताई है. साथ ही कोरोना में भी अपने कार्य और दायित्व को बखूबी निभा रहे एनएचएम स्वास्थ कर्मियों के हित में उचित फैसला लेने की उम्मीद भी जताई है. जिससे सभी कार्मिकों का भविष्य सुरक्षित हो सके.

पढ़ें: धामी इन दो रास्तों से फिर बन सकते हैं उत्तराखंड के CM, ये रहे बाकी दावेदारों के नाम

बता दें कि, प्रदेश भर के कर्मी लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते आए हैं. इसके लिए कर्मी कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं. लेकिन भाजपा सरकार अपने पुराने कार्यकाल में कर्मियों की ये मांग पूरी नहीं कर पाई. जिसके बाद कर्मियों ने फिर से नई सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.