श्रीनगर: टिहरी के समेला गांव की सृष्टि लखेड़ा की फिल्म 'एक था गांव' को दक्षिण कोरिया के लोगों ने खूब सराहा है. इस फिल्म को सियोल ईको फिल्म फेस्टिवल में ऑडियंस च्वॉइस अवॉर्ड से नवाजा गया है.
बता दे कि 'एक था गांव' फिल्म MAMI (मुंबई फिल्म ऑफ मूविंग इमेज) फिल्म महोत्सव की इंडिया गोल्ड श्रेणी में भी अपनी जगह बना चुकी है. ये फिल्म उत्तराखंड में खाली हो चुके गांवों की पृष्ठ भूमि पर आधारित है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मिले सीएम तीरथ, दिल्ली-रामनगर कार्बेट इको ट्रेन को मिली मंजूरी
मूल रूप से कीर्तिनगर विकास खंड की समेला गांव की रहने वाली सृष्टि पिछले 10 सालों से फिल्मी क्षेत्र में सक्रिय हैं. उन्होने दक्षिण कोरिया में आयोजित होने वाले 18 सियोल इको फिल्म फेस्टिवल के लिए अपनी फिल्म भेजी थी, जिसका आयोजन 3 से 5 जून तक दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हुआ था.