ETV Bharat / state

Dhan Singh in Srinagar: मेडिकल स्टूडेंट्स को मिलेगी ई-ग्रंथालय की सुविधा, 150 सीटों पर MBBS कोर्स की तैयारी - मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए ई ग्रंथालय

मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करने श्रीनगर पहुंचे शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि आने वाले दिनों में मेडिकल के छात्रों के लिए कई कोर्स व प्रोग्राम शुरू किए जाने हैं. इनमें से एक है ई-ग्रंथालय. ई-ग्रंथालय में मौजूद लाखों पुस्तकों के जरिए छात्रों को पढ़ाई में काफी सहूलियत मिलेगी.

Medical College Srinagar
Medical College Srinagar
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 8:10 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. काबीना मंत्री डॉ रावत ने श्रीनगर ने करीब 2 करोड़ 73 लाख 36 हजार रुपये की लागत से छात्रावासों में रंगाई-पुताई एवं मरम्मत कार्य समेत बैडमिंटन कोर्ट के मरम्मत कार्य के अलावा मेडिकल कालेज के ग्राउंड में वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण कार्य किए जाने की बात कही.

श्रीनगर मेडिकल कालेज में आयोजित कार्यक्रम में डॉ रावत ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य हुए हैं, जिससे प्रदेश के शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हुई है. स्थानीय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कालेज में छात्र-छात्राओं को हर प्रकार की सुविधाएं दिए जाने को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है, जिसमें छात्र-छात्राओं की पढ़ाई, रहन-सहन, भोजन, खेलकूद आदि का विशेष ध्यान रखा जाएगा. मंत्री ने कहा कि मेडिकल कालेज को हाईटेक बनाने के लिए सरकार द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं.
पढ़ें- Dhan Singh Rawat का बयान, रेफर मरीजों को उत्तराखंड में ही मिल रहा इलाज, ये बड़ी बात

इसके अलावा इस साल श्रीनगर के मेडिकल कॉलेज में 150 सीटों पर एमबीबीएस कोर्स करवाए जाने की तैयारी है. मेडिकल कालेज ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब मेडिकल स्टूडेंट ई-ग्रंथालय के माध्यम से मोबाइल फोन पर ही मेडिकल से संबंधित किताब पढ़ सकेंगे. ई-ग्रंथालय में तीन लाख से अधिक किताबें उपलब्ध रहेंगी, जो मेडिकल समेत अन्य व्यवसायिक क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए रामबाण साबित होंगी. धन सिंह रावत ने कहा कि इसका कार्य आने वाले छह माह के भीतर पूर्ण किया जाएगा.

काबिना मंत्री डा. रावत ने कहा कि मेडिकल समेत अन्य व्यवसायिक कोर्स में छात्रों को समय बचाने के लिए अब ई-डिग्री प्रोग्राम भी शुरू किया जनता है, जिसके माध्यम से उन्हें डिग्री भी प्रदान की जा सकेगी.

पौड़ी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. काबीना मंत्री डॉ रावत ने श्रीनगर ने करीब 2 करोड़ 73 लाख 36 हजार रुपये की लागत से छात्रावासों में रंगाई-पुताई एवं मरम्मत कार्य समेत बैडमिंटन कोर्ट के मरम्मत कार्य के अलावा मेडिकल कालेज के ग्राउंड में वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण कार्य किए जाने की बात कही.

श्रीनगर मेडिकल कालेज में आयोजित कार्यक्रम में डॉ रावत ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य हुए हैं, जिससे प्रदेश के शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हुई है. स्थानीय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कालेज में छात्र-छात्राओं को हर प्रकार की सुविधाएं दिए जाने को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है, जिसमें छात्र-छात्राओं की पढ़ाई, रहन-सहन, भोजन, खेलकूद आदि का विशेष ध्यान रखा जाएगा. मंत्री ने कहा कि मेडिकल कालेज को हाईटेक बनाने के लिए सरकार द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं.
पढ़ें- Dhan Singh Rawat का बयान, रेफर मरीजों को उत्तराखंड में ही मिल रहा इलाज, ये बड़ी बात

इसके अलावा इस साल श्रीनगर के मेडिकल कॉलेज में 150 सीटों पर एमबीबीएस कोर्स करवाए जाने की तैयारी है. मेडिकल कालेज ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब मेडिकल स्टूडेंट ई-ग्रंथालय के माध्यम से मोबाइल फोन पर ही मेडिकल से संबंधित किताब पढ़ सकेंगे. ई-ग्रंथालय में तीन लाख से अधिक किताबें उपलब्ध रहेंगी, जो मेडिकल समेत अन्य व्यवसायिक क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए रामबाण साबित होंगी. धन सिंह रावत ने कहा कि इसका कार्य आने वाले छह माह के भीतर पूर्ण किया जाएगा.

काबिना मंत्री डा. रावत ने कहा कि मेडिकल समेत अन्य व्यवसायिक कोर्स में छात्रों को समय बचाने के लिए अब ई-डिग्री प्रोग्राम भी शुरू किया जनता है, जिसके माध्यम से उन्हें डिग्री भी प्रदान की जा सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.