पौड़ी: राजमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर के व्यायाम शिक्षक की कुछ समय पूर्व कोरोना से मृत्यु हो गयी थी, जिसके बाद शिक्षकों के प्रयासों से उनके परिवार के लिए आर्थिक मदद जुटाई गई. शुक्रवार को अपर निदेशक माध्यमिक के हाथों उनके परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में डिमांड ड्राफ्ट और कुछ धनराशि नगद मुहैया करवाई गई. साथ ही उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया गया.
बता दें, पौड़ी के एक विद्यालय में व्यायाम शिक्षक के रूप में तैनात विमल किशोर जुयाल की अप्रैल माह में कोरोना संक्रमित होने के चलते देहांत हो गया था. परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी. उनके जाने बाद उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट आना भी लाजमी था. शिक्षक राजेश रावत की मुहिम पर सभी शिक्षकों,कर्मचारियों, अधिकारियों के प्रयासों से उनके परिवार को आर्थिक रूप से मदद देने के लिए सब एकत्र हो गए.
वहीं, अपर निदेशक माध्यमिक के हाथों उनके परिवार को 4 लाख की एफडी और 44130 नगद धनराशि दी गयी. इस मौके पर अपर निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया गया है कि कोविड के इस दौर में बहुत से लोगों ने अपनों को खो दिया है. विमल किशोर जुयाल के जाने के बाद उनके दो बच्चे और उनकी पत्नी के भरण-पोषण को देखते हुए शिक्षकों की ओर से जो प्रयास किए गए हैं वह सराहनीय हैं. कोविड के दौर में हम सभी लोगों को अपने आसपास रहने वाले लोगों की सहायता के लिए आगे आना होगा, ताकि हमारी मानवता भी जिंदा रहे.