पौड़ीः रिखणीखाल ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय किल्बौखाल में तैनात सहायक अध्यापक पर बर्खास्तगी की तलवार लटक गई है. उप शिक्षाधिकारी रिखणीखाल को 15 दिनों में पूरे मामले की जांच विभागीय अफसरों को सौंपनी होगी. संबंधित शिक्षक पर स्कूल में शराब पीकर आने समेत बच्चों के साथ मारपीट और गाली गलौज करने के आरोप हैं.
बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग रिखणीखाल ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय किल्बौखाल में तैनात सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई कर सकता है. फिलहाल, मामले की जांच के लिए उप शिक्षाधिकारी रिखणीखाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है. गौर हो कि बीती 28 अगस्त को एलटी शिक्षक देवेंद्र लाल को स्कूल में शराब पीकर आने, छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट और गाली गलौज करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था. साथ ही शिक्षक को बीईओ कार्यालय रिखणीखाल अटैच कर दिया था.
संबंझित खबरें पढ़ेंः शराब के नशे में झूमते हुए स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, होश में लाने के लिए विभाग ने किया सस्पेंड
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा सावेद आलम ने सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल को निलंबन के आदेश जारी किए. वहीं, डीईओ सावेद आलम ने बताया कि शिक्षक को इसी मामले में बीती जनवरी और मई महीने में लिखित रूप में इस प्रकार की कार्रवाई की पुनरावृत्ति न करने की सख्त हिदायत दी गई थी, लेकिन सहायक अध्यापक ने विभागीय अफसरों के आदेशों की अवहेलना की.
वहीं, शिक्षक ने कर्मचारी आचरण नियमावली का भी उल्लंघन किया. डीईओ सावेद आलम ने बताया कि बीईओ कल्जीखाल की प्रारंभिक जांच में ये सभी आरोप सिद्ध हुए तो सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल की सेवा समाप्त भी की जा सकती है. एलटी शिक्षक राजकीय प्राथमिक विद्यालय किल्बौखाल में बीते 4-5 महीने से तैनात थे.