ETV Bharat / state

शराब के नशे में दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, पुल से धक्का देकर लगाया ठिकाने - Naithana bridge

श्रीनगर में शराब के नशे में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को नैथाणा पुल से नीचे धक्का दे दिया. जिसके बाद आरोपी वहां से चुपचाप घर आ गया. तीन दिनों से बेटे का पता नहीं होने पर जब परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई तो सारा मामला खुल गया.

Drunk friend pushed his own friend down from Naithana bridge
शराब के नशे में दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 5:03 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी जनपद के श्रीनगर में एक दोस्त ने ही अपने दूसरे दोस्त की हत्या (friend turned friends killer in srinagar) कर दी. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को नैथाणा पुल से अलकनंदा नदी में धक्का (Friend pushed down from Naithana bridge) मार दिया. मामले में श्रीनगर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार (Srinagar police arrested a youth) किया है, जबकि दूसरे युवक को हत्या के साक्ष्य छुपाने के आरोप में हिरासत में लिया है.

बता दें बीते तीन दिनों से श्रीनगर की एक दुकान पर काम करने वाला युवक राहुल यादव गायब (Rahul Yadav missing for three days) चल रहा था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने श्रीनगर थाने में कराई. जांच के बाद पुलिस ने युवक के दोस्त को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

एसएचओ श्रीनगर हरी ओमराज चौहान ने बताया राहुल यादव ने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ रात को शराब पी. जिसके बाद दो युवक अपने-अपने घर चले गए. जिसके बाद राहुल यादव व अनुसुइया प्रसाद अलकनंदा नदी पर बने नैथाणा पुल पर चले गये. जहं बातचीत करते हुए अनुसुया प्रसाद ने राहुल यादव को पुल से धक्का दे दिया.

शराब के नशे में दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या

पढ़ें- विधानसभा बैक डोर भर्ती पर बोले कुंजवाल, नेताओं की सिफारिश पर दी नौकरी, जांच को तैयार

एसएचओ श्रीनगर ने बताया पुल से धक्का देने की बात खुद युवक ने स्वीकारी है. वही एक अन्य युवक को पुलिस ने गुमराह करने व जानकारी पुलिस से छुपाने के चलते हिरासत में लिया है. फिलहाल राहुल यादव के शव की खोजबीन की जा रही है. अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा होने के कारण शव नहीं मिल पाया है.

श्रीनगर: पौड़ी जनपद के श्रीनगर में एक दोस्त ने ही अपने दूसरे दोस्त की हत्या (friend turned friends killer in srinagar) कर दी. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को नैथाणा पुल से अलकनंदा नदी में धक्का (Friend pushed down from Naithana bridge) मार दिया. मामले में श्रीनगर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार (Srinagar police arrested a youth) किया है, जबकि दूसरे युवक को हत्या के साक्ष्य छुपाने के आरोप में हिरासत में लिया है.

बता दें बीते तीन दिनों से श्रीनगर की एक दुकान पर काम करने वाला युवक राहुल यादव गायब (Rahul Yadav missing for three days) चल रहा था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने श्रीनगर थाने में कराई. जांच के बाद पुलिस ने युवक के दोस्त को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

एसएचओ श्रीनगर हरी ओमराज चौहान ने बताया राहुल यादव ने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ रात को शराब पी. जिसके बाद दो युवक अपने-अपने घर चले गए. जिसके बाद राहुल यादव व अनुसुइया प्रसाद अलकनंदा नदी पर बने नैथाणा पुल पर चले गये. जहं बातचीत करते हुए अनुसुया प्रसाद ने राहुल यादव को पुल से धक्का दे दिया.

शराब के नशे में दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या

पढ़ें- विधानसभा बैक डोर भर्ती पर बोले कुंजवाल, नेताओं की सिफारिश पर दी नौकरी, जांच को तैयार

एसएचओ श्रीनगर ने बताया पुल से धक्का देने की बात खुद युवक ने स्वीकारी है. वही एक अन्य युवक को पुलिस ने गुमराह करने व जानकारी पुलिस से छुपाने के चलते हिरासत में लिया है. फिलहाल राहुल यादव के शव की खोजबीन की जा रही है. अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा होने के कारण शव नहीं मिल पाया है.

Last Updated : Aug 29, 2022, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.