श्रीनगर: शहर में आज ड्रग टास्क फोर्स ने विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. श्रीनगर, बागवान ,कीर्तिनगर के मेडिकल स्टोरों पर ये छापेमारी की कार्रवाई की गई. इस दौरान टीम ने सभी मेडिकल स्टोरों में प्रतिबंधित दवाओं, पर्चे पर दी जाने वाली दवाओं, विशेष परिस्थिति में दी जाने वाली जीवन रक्षक दवाओं के स्टॉक की जांच की. साथ ही सभी स्टोरों के सीसीटीवी कैमरों के बारे में भी जानकारी ली गई.
उत्तराखंड ड्रग लाइसेसिंग अथॉरिटी के सुधीर कुमार, चन्द्र प्रकाश नेगी, वरिष्ट औषधि निरीक्षक पौड़ी, मानेन्द्र राणा , वरिष्ठ औषधि निरीक्षक रुड़की व निरीक्षक विजिलेन्स की टीम ने बागवान, श्रीनगर श्रीकोट मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की. इस दौरान नारकोटिक्स दवा, ईवी की दवा, एन्टीबायोटिक, सांस सम्बन्धी, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की बारीकी से जांच की गयी. अनियमितता पाये जाने पर बागवान, श्रीनगर व श्रीकोट के तीन मेडिकल स्टोर बंद किये गये. सभी मेडिकल स्टोर में CCTV कैमरों की जांच भी की गयी. जिन मेडिकल स्टोर में CCTV कैमरे नहीं लगे थे उन्हें एक हफ्ते का समय दिया गया है.
सभी केमिस्ट के साथ टीम ने मीटिंग भी की. जिसमे कई जरुरी दिशी निर्देश दिये गये. सभी को चारधाम यात्रा के दौरान प्रयाप्त मात्रा में दवाओं के स्टॉक रखने, यात्रियों की मदद करने के लिए कहा गया. किसी भी परेशानी या दवा की उपलब्धता न होने पर विभाग से संपर्क करने की बाद भी केमिस्ट से कही गई. सहायक ड्रग कंट्रोलर उतराखंड डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया बागवान में एक दुकान पर कार्रवाई की गई. श्रीनगर में मेडिकल स्टोर स्वामी ही दुकान पर नहीं मिला. श्रीननगर में कुल 2 मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की गई.