ETV Bharat / state

श्रीनगर पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, चरस और अवैध शराब बरामद

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 11:28 AM IST

क्षेत्र में नशे पर अंकुश लगाने के लिए श्रीनगर पुलिस पैनी नजर बनाए हुई है. साथ ही पुलिस नशे के खिलाफ अभियान (police campaign against drugs) चलाए हुई है. पुलिस की मुस्तैदी से दो नशा तस्कर हत्थे चढ़े हैं, जो नशे को लोगों तक पहुंचाने की जुगत में लगे हुए थे. ठीक वक्त में पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

श्रीनगर: प्रदेश (Uttarakhand) में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के साथ ही 2025 तक राज्य को ड्रग्स फ्री स्टेट (Drugs Free State) बनाने का भी संकल्प लिया गया है. वहीं उत्तराखंड में नशे की बड़ी-बड़ी खेप लगातार पकड़ी जा रही हैं. नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार (srinagar drug smuggler arrested) किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 212 ग्राम चरस और अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान जुयालगढ़ में मनमोहन भट्ट निवासी ग्राम बागवान की चेकिंग की तो पकड़े गए युवक के पास से तलाशी के दौरान 212 ग्राम चरस बरामद हुई. वहीं दूसरे मामले में रानीहाट के समीप पुलिस की दूसरी टीम ने चेकिंग के दौरान प्रदीप राणा निवासी ग्राम रानीहाट पट्टी के वाहन की चेकिंग की गई तो उसके पास से 64 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई.
पढ़ें-उत्तराखंड में जल्द शुरू होगा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान, ये बातें होंगी खास

जिसके बाद युवक की गिरफ्तारी की गई युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. कीर्तिनगर कोतवाल चंद्रभान सिंह द्वारा बताया गया कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के दौरान चलाई चेकिंग के दौरान दो नशा तस्कर पकड़ गए हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट सहित एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. साथ ही पुलिस पकड़े गए तस्करों की कुंडली खंगाल रही है.

ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने की कवायद: गौर हो कि उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री स्टेट (Uttarakhand drugs free state) बनाने के उद्देश्य से प्रदेश भर में शीघ्र ही ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान’ चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत प्रत्येक माह शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों, अनाथालयों, जिला कारागारों एवं सरकारी कार्यालयों में जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. सभी शिक्षण संस्थानों में एंटी ड्रग्स सेल का गठन अनिवार्य रूप से करना होगा. राज्य सरकार शीघ्र ही एंटी ड्रग्स एंड रिहैबिलिटेशन पॉलिसी लाने जा रही है.

श्रीनगर: प्रदेश (Uttarakhand) में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के साथ ही 2025 तक राज्य को ड्रग्स फ्री स्टेट (Drugs Free State) बनाने का भी संकल्प लिया गया है. वहीं उत्तराखंड में नशे की बड़ी-बड़ी खेप लगातार पकड़ी जा रही हैं. नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार (srinagar drug smuggler arrested) किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 212 ग्राम चरस और अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान जुयालगढ़ में मनमोहन भट्ट निवासी ग्राम बागवान की चेकिंग की तो पकड़े गए युवक के पास से तलाशी के दौरान 212 ग्राम चरस बरामद हुई. वहीं दूसरे मामले में रानीहाट के समीप पुलिस की दूसरी टीम ने चेकिंग के दौरान प्रदीप राणा निवासी ग्राम रानीहाट पट्टी के वाहन की चेकिंग की गई तो उसके पास से 64 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई.
पढ़ें-उत्तराखंड में जल्द शुरू होगा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान, ये बातें होंगी खास

जिसके बाद युवक की गिरफ्तारी की गई युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. कीर्तिनगर कोतवाल चंद्रभान सिंह द्वारा बताया गया कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के दौरान चलाई चेकिंग के दौरान दो नशा तस्कर पकड़ गए हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट सहित एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. साथ ही पुलिस पकड़े गए तस्करों की कुंडली खंगाल रही है.

ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने की कवायद: गौर हो कि उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री स्टेट (Uttarakhand drugs free state) बनाने के उद्देश्य से प्रदेश भर में शीघ्र ही ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान’ चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत प्रत्येक माह शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों, अनाथालयों, जिला कारागारों एवं सरकारी कार्यालयों में जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. सभी शिक्षण संस्थानों में एंटी ड्रग्स सेल का गठन अनिवार्य रूप से करना होगा. राज्य सरकार शीघ्र ही एंटी ड्रग्स एंड रिहैबिलिटेशन पॉलिसी लाने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.