कोटद्वार: पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के गूम घड़ालू मोटरमार्ग पर एक मैक्स 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई. वहीं, एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैलूसैंण में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद घायल को गंभीर हालत में ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया.
खबर है कि गूम घड़ालू मोटर मार्ग पर मैक्स अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिसमें वरगड़ी निवासी, विशाल तड़ियाल (27 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई. विशाल मैक्स चालक बताया जा रहा है. वहीं, मैक्स सवार यात्री अनुज रावत (17 वर्ष), कर्थी निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे को लेकर यमकेश्वर विधायक रेनु बिष्ट ने दुख जताया है. साथ ही संवेदना प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों से फोन पर बात की.
ग्राम प्रधान गूम घड़ालू कुलदीप बिष्ट ने कहा कि वाहन संख्या (UK 07 TA 3896) सिलोगी बाजार से एक मैक्स सवारी को लेकर गूम घड़ालू मोटरमार्ग लेकर जा रहे थे. दोपहर वाहन सड़क से 500 मीटर खाई में जा गिरा. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. वहीं, एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्राम प्रधान ने कहा कि सुबह से क्षेत्र भारी बारिश भी जारी है. सड़क मार्ग कई जगह क्षतिग्रस्त है. जिसकी वजह से दुर्घटना हो गई.