ETV Bharat / state

चारधाम तीर्थयात्रियों को दर्शन कराने ले जा रहे ड्राइवर की दम घुटने से मौत, कार में जलाया था हीटर

बेंगलुरु के तीर्थयात्रियों को चारधाम दर्शन करा रहे एक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. ये ड्राइवर ठंड से बचने के लिए कार के अंदर हीटर जलाकर सो गया. उसकी दम घुटने से मौत हो गई.

srinagar news
श्रीनगर समाचार
author img

By

Published : May 1, 2023, 4:12 PM IST

श्रीनगर: शहर में आज हैरत में डालने वाली घटना घटित हुई. यहां एक व्यक्ति की मौत कार के अंदर हो गयी. बताया गया कि उक्त व्यक्ति वाहन चालक था जो तीर्थ यात्रियों के साथ चारधाम यात्रा पर आया हुआ था. आज उसका शव उसी के वाहन में पार्किंग स्थल पर मिला. पुलिस का अनुमान है कि चालक ने रात भर हीटर जलाए रखा. खिड़कियों के बन्द होने के कारण दम घुटने से उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही किसी ठोस नतीजे पर पहुंचा जा सकता है.

ड्राइवर के साथ ऐसे हुई अनहोनी: आज सुबह नगर पालिका तिराहा ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड संजय कुमार द्वारा मोबाइल फोन पर सूचना दी गई कि नर्सरी रोड पर नगर पालिका की अस्थाई पार्किंग मैं एक वाहन कार संख्या UK07TA0707 में एक व्यक्ति कार के अंदर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना पाकर थाने से प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई तो प्रतीक मित्तल पुत्र राधेश्याम जैन उम्र 31 वर्ष निवासी बेंगलुरू द्वारा बताया गया कि आकाश निवासी बागपत यूपी के वाहन में वे परिजन संग चारधाम यात्रा पर आए थे. आज कई काल करने के बाद भी आकाश ने फोन नहीं उठाया. आनन फानन में आकाश को 108 की मदद से अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: Chardham Yatra 2023: 2 दिन में 3 मौतों ने खड़े किये कई सवाल, हार्ट अटैक से लेकर हेली सेवाओं में जान गंवा रहे लोग

कार के अंदर हीटर ने ली जान: कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि रात में ठंड से बचने के लिए ड्राइवर आकाश ने हीटर जलाया होगा. कार की शीशे बंद होने के कारण आकाश का दम घुट गया होगा. ऐसी आशंका है कि दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई होगी. रवि सैनी ने कहा कि हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है.

श्रीनगर: शहर में आज हैरत में डालने वाली घटना घटित हुई. यहां एक व्यक्ति की मौत कार के अंदर हो गयी. बताया गया कि उक्त व्यक्ति वाहन चालक था जो तीर्थ यात्रियों के साथ चारधाम यात्रा पर आया हुआ था. आज उसका शव उसी के वाहन में पार्किंग स्थल पर मिला. पुलिस का अनुमान है कि चालक ने रात भर हीटर जलाए रखा. खिड़कियों के बन्द होने के कारण दम घुटने से उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही किसी ठोस नतीजे पर पहुंचा जा सकता है.

ड्राइवर के साथ ऐसे हुई अनहोनी: आज सुबह नगर पालिका तिराहा ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड संजय कुमार द्वारा मोबाइल फोन पर सूचना दी गई कि नर्सरी रोड पर नगर पालिका की अस्थाई पार्किंग मैं एक वाहन कार संख्या UK07TA0707 में एक व्यक्ति कार के अंदर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना पाकर थाने से प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई तो प्रतीक मित्तल पुत्र राधेश्याम जैन उम्र 31 वर्ष निवासी बेंगलुरू द्वारा बताया गया कि आकाश निवासी बागपत यूपी के वाहन में वे परिजन संग चारधाम यात्रा पर आए थे. आज कई काल करने के बाद भी आकाश ने फोन नहीं उठाया. आनन फानन में आकाश को 108 की मदद से अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: Chardham Yatra 2023: 2 दिन में 3 मौतों ने खड़े किये कई सवाल, हार्ट अटैक से लेकर हेली सेवाओं में जान गंवा रहे लोग

कार के अंदर हीटर ने ली जान: कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि रात में ठंड से बचने के लिए ड्राइवर आकाश ने हीटर जलाया होगा. कार की शीशे बंद होने के कारण आकाश का दम घुट गया होगा. ऐसी आशंका है कि दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई होगी. रवि सैनी ने कहा कि हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.