श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज (Medical College Srinagar) में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. कॉलेज प्रशासन ने वर्दी सिलवाने (Srinagar Medical College Dress Code) के लिए 15 दिन का समय दिया है. इसके बाद अर्थदंड के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है.
अब राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बेस अस्पताल में कार्यरत चपरासी/वार्ड ब्वॉय/वार्ड अटेंडेंट/लैब अटेंडेंट हरे रंग की कमीज, काली पेंट और काले जूतों में नजर आएंगे. संबंधित कर्मचारी अपने कमीज पर नेम प्लेट भी लगाएंगे. हरे रंग की नंबर प्लेट पर सफेद अक्षरों में कर्मचारी का नाम अंकित होगा. इसी प्रकार वार्ड आया हरे रंग के कुर्ते, काला पजामा और काला दुपट्टा पहनकर ड्यूटी करेंगीं. संस्थान के प्राचार्य प्रो. सीएम रावत ने ड्रेस कोड लागू करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि यह नियम नियमित कर्मचारियों समेत संविदा, नियत वेतन, दैनिक, प्रबंधन समिति, उपनल एवं अन्य आउटसोर्स कर्मचारियों पर लागू होगा.
पढ़ें-श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी, 50 फीसदी से ज्यादा पद खाली
कर्मचारियों के ड्रेस सिलवाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है. इसके बाद जो ड्रेस कोड का पालन नहीं करेगा, उस पर अर्थदंड लगाने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. प्रो. रावत ने बताया कि अस्पताल में तैनात जेआर (जूनियर रेजीडेंट) इंटर्न (प्रशिक्षु) डॉक्टरों के लिए पूर्व में ही ड्रेस कोड लागू किया जा चुका है. जेआर (पीजी और नॉन पीजी) के लिए डार्क ग्रे (गहरा सिलेटी) और इंटर्न के लिए नीली ड्रेस पहननी अनिवार्य है. अस्पताल में ड्रेस कोड लागू होने से मरीज और तीमारदार कपड़ों से अंदाजा लगा सकते हैं कि उपचार/ड्यूटी कर रहा अमुक व्यक्ति किस पद पर है, इससे भ्रम की स्थिति खत्म होगी.