श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल विवि के हिमालयन एक्वेटिक बायोडायवर्सिटी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जसपाल सिंह चौहान को राष्ट्रीय विज्ञान एकेडमी द्वारा सम्मानित किया गया है. डॉ. जसपाल सिंह वर्षों से पर्यावरण के मुद्दों पर शोध कार्य करते आए हैं.
प्रो. जसपाल 2013 से हिमालयन एक्वेटिक बायोडायवर्सिटी विभाग में कार्यरत हैं और वर्तमान में विभागाध्यक्ष भी हैं. बीते 30 जनवरी को उन्हें नेशनल एनवायरमेंटल साइंस अकादमी द्वारा एनवायरमेंटल ऑफ द ईयर 2020 अवॉर्ड से भी समानित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: भ्रष्टाचार पर सीएम तीरथ का कड़ा संदेश, एई-जेई को किया निलंबित
डॉ. जसपाल सिंह ने बताया कि वे लगातार पर्यावरण के मुद्दों पर काम करते आ रहे हैं और वर्तमान में अलकनंदा पर्वत पर माइक्रो प्लास्टिक के दुष्प्रभाव पर कार्य कर रहे हैं. वहीं, प्रो. जसपाल को मिले सम्मान पर गढ़वाल विवि के छात्र और शिक्षक खुश हैं.