श्रीनगर: जिस मां की लाडली बेटी को दरिंदों ने मौत के घाट उतार दिया हो, उस मां का कलेजा किस तरह से छलनी हो जाता है. ये अंकिता भंडारी हत्याकांड (ankita bhandari murder case) के बाद देखने को मिला. बेटी की मौत के सदमे में अंकिता की मां (Ankita mother in shock) की तबीयत अचानक खराब हो गयी. जिसके बाद श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों की टीम को उनकी जांच करने के लिए बुलाया गया.
डॉक्टरों के अनुसार अब अंकिता की मां की तबीयत ठीक है. उनका बीपी बढ़ गया गया था, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस बुलाया गया. जहां अंकिता की मां और अन्य परिजनों को रखा गया है. मेडिकल कॉलेज श्रीनगर (Medical College Srinagar) के डॉक्टर सतीश ने कहा अब अंकिता की मां का स्वास्थ्य ठीक है. हालांकि, उन्हें एहतियातन बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है.
वहीं, दूसरी ओर अंकिता हत्याकांड के बाद से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. श्रीनगर में स्थानीय लोगों का प्रदर्शन जारी है. आक्रोशित लोगों ने चार घंटे से हाईवे बंद किया हुआ है. लोगों ने अंकिता के हत्यारों को एक महीने के भीतर सजा देने की मांग की है.
वहीं, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अंकिता के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने और उसके भाई को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं, इस बीच अंकिता के पिता ने लोगों को समझाया और धरना न देने की बात कही. इस दौरान वे लोग से मिलने धरना स्थल भी पहुंचे.