ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए डीएम ने की बैठक, दिए ये निर्देश - पौड़ी में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए बैठक

पौड़ी में सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जिलाधिकारी ने उप जिलआधिकारी समेत कई विभागों के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए बैठक.
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 5:45 PM IST

पौड़ी: जनपद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आज जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी समेत परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग और पुलिस विभाग के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से दुर्घटना वाले क्षेत्रों को जल्द ही ठीक करने के निर्देश दिए.

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए बैठक.

जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के करीब 161 ऐसे स्थान है जहां पर दुर्घटना होने की संभावना है. राष्ट्रीय राजमार्ग के 74 ऐसे स्थान हैं जिनका चयन किया गया था. दोनों विभागों द्वारा काफी हद तक इन क्षेत्रों में सुधारीकरण किया गया है. शासन से इनके सुधारीकरण के लिए बजट की मांग की गई है. लेकिन जब तक बजट आवंटित नहीं होता तब तक वैकल्पिक व्यवस्था कर इन स्थानों पर होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने का काम किया जाएगा.

पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड ने जीता पहला मैच, असम को 7 विकेट से दी मात

वहीं, डीएम ने कहा कि पुलिस विभाग से पूरे साल में हुए सड़क हादसों का आंकड़ा लेकर उनके कारणों को भी जाना जाएगा. इसके लिए पुलिस प्रशासन को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही समय-समय पर चेकिंग कर विशेष ध्यान दिया जाए कि कोई भी व्यक्ति रात के समय शराब पीकर वाहन न चलाए. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पौड़ी: जनपद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आज जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी समेत परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग और पुलिस विभाग के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से दुर्घटना वाले क्षेत्रों को जल्द ही ठीक करने के निर्देश दिए.

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए बैठक.

जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के करीब 161 ऐसे स्थान है जहां पर दुर्घटना होने की संभावना है. राष्ट्रीय राजमार्ग के 74 ऐसे स्थान हैं जिनका चयन किया गया था. दोनों विभागों द्वारा काफी हद तक इन क्षेत्रों में सुधारीकरण किया गया है. शासन से इनके सुधारीकरण के लिए बजट की मांग की गई है. लेकिन जब तक बजट आवंटित नहीं होता तब तक वैकल्पिक व्यवस्था कर इन स्थानों पर होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने का काम किया जाएगा.

पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड ने जीता पहला मैच, असम को 7 विकेट से दी मात

वहीं, डीएम ने कहा कि पुलिस विभाग से पूरे साल में हुए सड़क हादसों का आंकड़ा लेकर उनके कारणों को भी जाना जाएगा. इसके लिए पुलिस प्रशासन को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही समय-समय पर चेकिंग कर विशेष ध्यान दिया जाए कि कोई भी व्यक्ति रात के समय शराब पीकर वाहन न चलाए. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Intro:जनपद पौड़ी में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आज जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के साथ इनकी रोकथाम के लिए बैठक कर सभी को दिशा निर्देश दिए गए। लोक निर्माण विभाग की ओर से उनकी सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं का आंकड़ा मांगा गया है और जिन जिन स्थानों पर दुर्घटना की अधिक संभावना है उन पर भी जल्द से जल्द काम किया जाएगा ताकि आने वाले समय में इन स्थानो पर दुर्घटना ना हो। लोक निर्माण विभाग के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से भी दुर्घटना वाले क्षेत्रों का आंकड़ा लेकर जल्द सही करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।


Body:जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद पौड़ी में होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए अब जनपद की सभी सड़को जिनमे लोनिवि विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग के जो स्थान है उनका चयन कर उन पर जल्द कार्यवाही की जाएगी लोक निर्माण विभाग के करीब 161 ऐसे स्थान है जहां पर दुर्घटना होने की संभावना है और राष्ट्रीय राजमार्ग के 74 ऐसे स्थान हैं जिनका चयन किया गया था वहीं दोनों ही विभागों की ओर से काफी हद तक इन क्षेत्रों में सुधारीकरण किया गया है। शासन से इनके सुधारीकरण के लिए बजट की मांग की गई है लेकिन जब तक विभाग को बजट आवंटित होता है तब तक वैकल्पिक व्यवस्था कर इन स्थानो पर होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने का काम किया जाएगा।


Conclusion:जनपद पौड़ी की पुलिस से पूरे साल में हुए सड़क हादसों के समय का आंकड़ा लेकर उनके कारणों को भी जाना जाएगा। अधिकतर हादसे सुबह दिन व रात के समय विभिन्न कारणों से होते हैं। लेकिन सुबह और रात को नींद का आना वह नशे के चलते दुर्घटनाएं होती हैं इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं कि उनकी ओर से समय-समय पर चेकिंग कर विशेष ध्यान दिया जाए कि कोई भी व्यक्ति रात के समय शराब पीकर वाहन न चलाय यदि कोई ऐसा व्यक्ति पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि एक गलती बड़ी दुर्घटना को अंजाम न दे।
बाईट-धीराज सिंह(जिलाधिकारी पौड़ी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.