पौड़ी: जनपद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आज जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी समेत परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग और पुलिस विभाग के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से दुर्घटना वाले क्षेत्रों को जल्द ही ठीक करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के करीब 161 ऐसे स्थान है जहां पर दुर्घटना होने की संभावना है. राष्ट्रीय राजमार्ग के 74 ऐसे स्थान हैं जिनका चयन किया गया था. दोनों विभागों द्वारा काफी हद तक इन क्षेत्रों में सुधारीकरण किया गया है. शासन से इनके सुधारीकरण के लिए बजट की मांग की गई है. लेकिन जब तक बजट आवंटित नहीं होता तब तक वैकल्पिक व्यवस्था कर इन स्थानों पर होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने का काम किया जाएगा.
पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड ने जीता पहला मैच, असम को 7 विकेट से दी मात
वहीं, डीएम ने कहा कि पुलिस विभाग से पूरे साल में हुए सड़क हादसों का आंकड़ा लेकर उनके कारणों को भी जाना जाएगा. इसके लिए पुलिस प्रशासन को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही समय-समय पर चेकिंग कर विशेष ध्यान दिया जाए कि कोई भी व्यक्ति रात के समय शराब पीकर वाहन न चलाए. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.