ETV Bharat / state

बीडीसी बैठक में अधिकारियों पर बरसे पौड़ी डीएम, जमकर लगाई फटकार - अधिकारियों पर जमकर बरसे

पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे बीडीसी बैठक में अधिकारियों पर जमकर बरसे. उन्होंने आधी अधूरी जानकारी के साथ आए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है. इससे पहले भी पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे अधिकारियों की कार्यशैली पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं.

Pauri DM Vijay Kumar Jogdande
Pauri DM Vijay Kumar Jogdande
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 4:45 PM IST

पौड़ी: विकासखंड द्वारीखाल की बीडीसी बैठक में पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने आधी अधूरी जानकारी के साथ आने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी आम आदमी आपने काम के लिए मुख्यालय के चक्कर न काटे.

वहीं, ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में आयोजित बीडीसी बैठक में जनप्रतिनिधियों ने 60 शिकायतें जिलाधिकारी के पटल पर रखीं. बैठक में अधिकतर शिकायतें विद्युत, पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित रहीं. डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में जिन विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उन शिकायतों का तत्काल निराकरण करें.
पढ़ें- हरिद्वार में डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

डीएम ने सख्त हिदायत दी कि सभी अधिकारी आगामी बैठकों में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सभी विभाग पिछली कार्रवाई के बिंदुओं का निराकरण पहले करें. पेयजल विभाग से संबंधित शिकायत पर डीएम ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया में लंबित मामलों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करें. साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज द्वारीखाल और स्वास्थ्य केंद्र में 15 दिन के अंदर पेयजल व्यवस्था कराने के निर्देश दिए.

इतना ही नहीं डीएम ने पेयजल कनेक्शन विहीन विद्यालयों की सूची तलब करने के सीईओ को निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को अवरुद्ध मोटर मार्गों को शीघ्र खुलवाने को कहा. बैठक में पर्यटन, उरेडा, चिकित्सा, पूर्ति, मत्स्य, बाल विकास, मनरेगा सहित विभिन्न विभागों पर भी चर्चा की गई. साथ ही विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी.

पौड़ी: विकासखंड द्वारीखाल की बीडीसी बैठक में पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने आधी अधूरी जानकारी के साथ आने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी आम आदमी आपने काम के लिए मुख्यालय के चक्कर न काटे.

वहीं, ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में आयोजित बीडीसी बैठक में जनप्रतिनिधियों ने 60 शिकायतें जिलाधिकारी के पटल पर रखीं. बैठक में अधिकतर शिकायतें विद्युत, पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित रहीं. डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में जिन विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उन शिकायतों का तत्काल निराकरण करें.
पढ़ें- हरिद्वार में डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

डीएम ने सख्त हिदायत दी कि सभी अधिकारी आगामी बैठकों में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सभी विभाग पिछली कार्रवाई के बिंदुओं का निराकरण पहले करें. पेयजल विभाग से संबंधित शिकायत पर डीएम ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया में लंबित मामलों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करें. साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज द्वारीखाल और स्वास्थ्य केंद्र में 15 दिन के अंदर पेयजल व्यवस्था कराने के निर्देश दिए.

इतना ही नहीं डीएम ने पेयजल कनेक्शन विहीन विद्यालयों की सूची तलब करने के सीईओ को निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को अवरुद्ध मोटर मार्गों को शीघ्र खुलवाने को कहा. बैठक में पर्यटन, उरेडा, चिकित्सा, पूर्ति, मत्स्य, बाल विकास, मनरेगा सहित विभिन्न विभागों पर भी चर्चा की गई. साथ ही विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.