पौड़ी: शनिवार को जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत विभाग, पूर्ति विभाग और आयुर्वेदिक विभाग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिला पंचायत से कई कर्मचारी बिना सूचना दिए अनुपस्थित पाए गए, जिसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने सभी उच्च अधिकारी और कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है.
जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि पिछले काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं कि हर शनिवार को अधिकतर अधिकारी और कर्मचारी बिना अनुमति के कार्यालय से गायब रहते हैं. जिसका संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत, पूर्ति विभाग और आयुर्वेदिक विभाग का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिला पंचायत विभाग के 4 कर्मचारी मौके से नदारद थे. जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है.
ये भी पढ़ें: सरकार पर पंचायतों को कमजोर करने का आरोप, छोटी 'सरकार' पर कांग्रेस हमलावर
वहीं, निरीक्षण के दौरान विभागों में कई खामियां पाई गईं, जिसको लेकर विभागीय अधिकारियों को जल्द दुरुस्त कराने के लिए निर्देशित किया गया है. इसके अलावा पत्रावली व्यवस्थित करने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.