ETV Bharat / state

अंकिता भंडारी हत्याकांड बना तबादले का कारण, 20 महीने में डीएम जोगदंडे का ट्रांसफर

अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) के बाद आखिरकार पौड़ी जिले के डीएम और एसएसपी का तबादला (DM and SSP of Pauri transferred) हो गया है. अब आईएएस आशीष कुमार चौहान को पौड़ी का जिलाधिकारी (Ashish Chauhan new DM of Pauri) बनाया गया है. वहीं, आईपीएस श्वेता चौबे को जिले का नया कप्तान ( Pauri SSP of IPS Shweta Choubey) बनाया गया है.

Etv Bharat
अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद बदले गये जिले के अधिकारी
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 8:54 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 9:54 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद आखिरकार पौड़ी जिले के डीएम और कप्तान का तबादला हो गया है. पौड़ी के डीएम और कप्तान के तबादले के कयास अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद से ही लगाये जा रहे थे. अब जिले की कमान आईएएस आशीष कुमार चौहान (Ashish Chauhan new DM of Pauri) को सौंपी गई है. वहीं, नए कप्तान के तौर पर आईपीएस श्वेता चौबे (Pauri SSP of IPS Shweta Choubey) को तैनात किया गया है. ये दोनों ही अफसर अपनी कार्यशैली के माहिर माने जाते हैं.

पौड़ी की बेटी आंकिता भंडारी हत्याकांड में जिला प्रशासन को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था. मामले में जिस तरह से यमकेश्वर के वनंत्रा रिजॉर्ट में रातों रात बुलडोजर चलाया गया और फिर उसके बाद प्रशासन ने इस पर बार बार बयान बदले, उससे लोगों में काफी गुस्सा था. इन सभी मामलों में पौड़ी जिला प्रशासन की काफी किरकिरी हुई. जिसके बाद से ही जिले के डीएम और कप्तान के बदलने की कयासबाजी शुरू हो गई थी. हालांकि, डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे (Dr Vijay Kumar Jogdande transferred) और एसएसपी यशवंत सिंह चौहान के साथ ही एएसपी शेखर सुयाल ने इस मामले को कुशलता से शांत कराया था.

पढे़ं- केदारनाथ गर्भगृह की एक फोटो पर उठा विवाद, BKTC अध्यक्ष बोले- अच्छे काम का हमेशा होता है विरोध

डीएम जोगदंडे अपने मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव के कारण काफी चर्चाओं में रहे. डॉ जोगदंडे उन गिने चुने जिलाधिकारियों में शुमार हैं जिन्होंने जिले के दूरस्थ क्षेत्रों तक भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को तव्वजो दी. उन्होंने लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए कभी समय की सीमा तय नहीं की. हालांकि अंकिता भंडारी हत्याकांड व बीरोंखाल बस हादसे को छोड़ दिया जाए तो पौड़ी उत्तराखंड के सबसे शांत जिलों में गिना जाता है. जहां अफसर मुख्यायल में कम तो देहरादून अधिक रहते हैं. वहीं, डीएम डॉ जोगदंडे ऐसे अफसर रहे जिन्होंने अपना पूरा कार्यकाल मुख्यालय पौड़ी में ही गुजारा.

पढे़ं- उत्तराखंड में IAS और IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, तीन जिलों के डीएम बदले गए

डॉ विजय कुमार जोगदंडे (Dr Vijay Kumar Jogdande transferred) 12 फरवरी 2021 को पौड़ी के डीएम बने थे. करीब 20 महीने के कार्यकाल में डॉ जोगदंडे ने उत्तराखंड के पांचवें सबसे बड़े जिले पौड़ी के चप्पे-चप्पे में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को समाधान किया.

पौड़ी: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद आखिरकार पौड़ी जिले के डीएम और कप्तान का तबादला हो गया है. पौड़ी के डीएम और कप्तान के तबादले के कयास अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद से ही लगाये जा रहे थे. अब जिले की कमान आईएएस आशीष कुमार चौहान (Ashish Chauhan new DM of Pauri) को सौंपी गई है. वहीं, नए कप्तान के तौर पर आईपीएस श्वेता चौबे (Pauri SSP of IPS Shweta Choubey) को तैनात किया गया है. ये दोनों ही अफसर अपनी कार्यशैली के माहिर माने जाते हैं.

पौड़ी की बेटी आंकिता भंडारी हत्याकांड में जिला प्रशासन को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था. मामले में जिस तरह से यमकेश्वर के वनंत्रा रिजॉर्ट में रातों रात बुलडोजर चलाया गया और फिर उसके बाद प्रशासन ने इस पर बार बार बयान बदले, उससे लोगों में काफी गुस्सा था. इन सभी मामलों में पौड़ी जिला प्रशासन की काफी किरकिरी हुई. जिसके बाद से ही जिले के डीएम और कप्तान के बदलने की कयासबाजी शुरू हो गई थी. हालांकि, डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे (Dr Vijay Kumar Jogdande transferred) और एसएसपी यशवंत सिंह चौहान के साथ ही एएसपी शेखर सुयाल ने इस मामले को कुशलता से शांत कराया था.

पढे़ं- केदारनाथ गर्भगृह की एक फोटो पर उठा विवाद, BKTC अध्यक्ष बोले- अच्छे काम का हमेशा होता है विरोध

डीएम जोगदंडे अपने मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव के कारण काफी चर्चाओं में रहे. डॉ जोगदंडे उन गिने चुने जिलाधिकारियों में शुमार हैं जिन्होंने जिले के दूरस्थ क्षेत्रों तक भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को तव्वजो दी. उन्होंने लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए कभी समय की सीमा तय नहीं की. हालांकि अंकिता भंडारी हत्याकांड व बीरोंखाल बस हादसे को छोड़ दिया जाए तो पौड़ी उत्तराखंड के सबसे शांत जिलों में गिना जाता है. जहां अफसर मुख्यायल में कम तो देहरादून अधिक रहते हैं. वहीं, डीएम डॉ जोगदंडे ऐसे अफसर रहे जिन्होंने अपना पूरा कार्यकाल मुख्यालय पौड़ी में ही गुजारा.

पढे़ं- उत्तराखंड में IAS और IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, तीन जिलों के डीएम बदले गए

डॉ विजय कुमार जोगदंडे (Dr Vijay Kumar Jogdande transferred) 12 फरवरी 2021 को पौड़ी के डीएम बने थे. करीब 20 महीने के कार्यकाल में डॉ जोगदंडे ने उत्तराखंड के पांचवें सबसे बड़े जिले पौड़ी के चप्पे-चप्पे में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को समाधान किया.

Last Updated : Oct 28, 2022, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.