पौड़ी: पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण जनपद पौड़ी गढ़वाल में खस्ता हो चुकी सड़कें और जर्जर पुल जनता के लिये परेशानी का सबब बने हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना कि लोक निर्माण विभाग की हीलाहवाली के चलते जनपद की सड़कें खस्ताहाल हैं.
बता दें कि जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ-साथ अन्य सड़कों पर भी जगह-जगह पर गड्ढे बने हुए हैं. बरसात के पहले से ही सड़क की हालत खस्ताहाल थी. वहीं, बरसात होने के बाद से सड़कों की हालत और भी खराब हो गई है.
स्थानीय निवासी विक्रम रावत का कहना है कि जब पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जिला प्रशासन तमाम प्रयास कर रहा है, तो लोक निर्माण विभाग अपनी जिम्मेदारियों से क्यों दूर भाग रहा है. लोक निर्माण विभाग अपनी सड़कों की हालत में सुधार करें, तो पर्यटकों को यहां पहुंचने में काफी सहूलियत होगी और पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा.
पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस ने जारी की मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों की सूची, जल्द शुरू होगी धरपकड़
मामले में लोग निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से सड़कों का ट्रीटमेंट पहले नहीं हो पाया. इसके बाद बरसाती सीजन में सिर्फ अवरूद्ध मार्गों को खोलने का काम किया गया है. बरसात का मौसम खत्म होते ही टेंडर प्रक्रिया भी की जा चुकी है और सभी सड़कों का जल्द ही सुधारीकरण किया जाएगा.