पौड़ी: कोरोना महामारी से लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई तक है. खुशी की बता यह है कि पौड़ी में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है. इस कारण केंद्र सरकार ने जिले में कोरोना मरीजों की संख्या शून्य होने पर ग्रीन जोन घोषित किया है. वहीं, एसडीएम ने कहा कि पौड़ी जिले को ग्रीन जोन में शामिल कर लिया गया है. यहां जनता को धीरे-धीरे सारी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी. पौड़ी में जरूरत की दुकानों को खोलने के साथ-साथ निर्माण कार्य के लिए अनुमति दे दी जाएगी.
पौड़ी एसडीएम अंशुल सिंह ने बताया कि जनपद पौड़ी को भी ग्रीन जोन में शामिल कर दिया गया है. जिले में एक कोरोना मरीज था वह ठीक होकर वापस घर लौट गया है. जिसके बाद पौड़ी में कोई भी मरीज भर्ती नहीं है.
पढ़ें: पर्यटन मंत्री बोले- केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि को बदलने के लिए रावल से करेंगे अनुरोध
जिलें में लोगों को राहत देने की तैयारी चल रही है. प्रशासन की तरफ से जनता को राहत देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मोबाइल व रिपेयरिंग की दुकानों के साथ निर्माण कार्य के लिए अनुमति दी जा रही है. जिससे कि मजदूर वर्ग रोज की तरह अपने काम पर लौट सके. बता दें कि मजदूर वर्ग लॉकडाउन के चलते लंबे समय से घर पर ही बैठा है.