ETV Bharat / state

पौड़ी: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा निर्माण कार्य, आरटीआई में हुआ चौंकाने वाला खुलासा - Pauri Gul construction

खिर्सू ब्लॉक के समीप चड़ीगांव में जिला पंचायत पौड़ी की ओर से गूल (नाली) निर्माण कार्य करवाया गया था. सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य के लिए 30 लाख स्वीकृत किए गए थे. जिसका पूरा भुगतान बीते अगस्त माह में हो चुका है.

etv bharat
गुल(नाली) का निर्माण
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 6:08 PM IST

पौड़ी: जिला पंचायत द्वारा क्षेत्र में कराए गए निर्माण कार्यों में लगातार अनियमितताओं की शिकायतें मिलने लगी है. सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार खिर्सू ब्लॉक के चड़ीगांव में गूल (नाली) का निर्माण कार्य का भुगतान बीते अगस्त माह में ही हो चुका है. लेकिन, नाली का निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है. आरटीआई कार्यकर्ता की ओर से जानकारी दी गई कि विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से इस भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है. पंचायत पौड़ी में इसी तरह के कई कार्य हुए हैं. जिनमें भुगतान होने के बाद भी निर्माण कार्य चल रहे हैं.

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा निर्माण कार्य.

पौड़ी के खिर्सू ब्लॉक के समीप चड़ीगांव में जिला पंचायत पौड़ी की ओर से गूल (नाली) निर्माण कार्य करवाया गया था. सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य के लिए 30 लाख स्वीकृत किए गए थे. जिसका पूरा भुगतान बीते अगस्त माह में हो चुका है. लेकिन, जब मौके पर जाकर देखा गया तो गुल निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है. आरटीआई कार्यकर्ता करन रावत ने बताया कि निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार किया गया है. इसकी जानकारी उन्हें सूचना के अधिकार से प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि इस भ्रष्टाचार में संबंधित विभागीय के अधिकारी और कर्मचारी शामिल है.

ये भी पढ़े: टिहरी: हॉस्पिटल में लंबे समय से डॉक्टरों का टोटा, मरीज भटकने को मजबूर

दरअसल, लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सत्यता जानने के लिए जब ईटीवी भारत मौके पर पहुंचा तो देखने को मिला कि अभी भी उसी स्थान पर निर्माण कार्य जारी है. जबकि, विभाग की ओर से इसका भुगतान बीते अगस्त माह में किया जा चुका है. वहीं, मौके पर कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि वह बीते एक माह से इस निर्माण कार्य को कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद यह निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.

वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि मेरे द्वारा अपने स्तर से सभी कार्यों की जांच करवाई जाएंगी. अगर गुल निर्माण का कार्य वर्तमान में चल रहा है और उसका भुगतान पूर्व में हो चुका है. यदि पूरे मामले में किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की संलिप्तता पायी जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद उनसे वसूली भी की जाएगी.

पौड़ी: जिला पंचायत द्वारा क्षेत्र में कराए गए निर्माण कार्यों में लगातार अनियमितताओं की शिकायतें मिलने लगी है. सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार खिर्सू ब्लॉक के चड़ीगांव में गूल (नाली) का निर्माण कार्य का भुगतान बीते अगस्त माह में ही हो चुका है. लेकिन, नाली का निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है. आरटीआई कार्यकर्ता की ओर से जानकारी दी गई कि विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से इस भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है. पंचायत पौड़ी में इसी तरह के कई कार्य हुए हैं. जिनमें भुगतान होने के बाद भी निर्माण कार्य चल रहे हैं.

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा निर्माण कार्य.

पौड़ी के खिर्सू ब्लॉक के समीप चड़ीगांव में जिला पंचायत पौड़ी की ओर से गूल (नाली) निर्माण कार्य करवाया गया था. सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य के लिए 30 लाख स्वीकृत किए गए थे. जिसका पूरा भुगतान बीते अगस्त माह में हो चुका है. लेकिन, जब मौके पर जाकर देखा गया तो गुल निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है. आरटीआई कार्यकर्ता करन रावत ने बताया कि निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार किया गया है. इसकी जानकारी उन्हें सूचना के अधिकार से प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि इस भ्रष्टाचार में संबंधित विभागीय के अधिकारी और कर्मचारी शामिल है.

ये भी पढ़े: टिहरी: हॉस्पिटल में लंबे समय से डॉक्टरों का टोटा, मरीज भटकने को मजबूर

दरअसल, लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सत्यता जानने के लिए जब ईटीवी भारत मौके पर पहुंचा तो देखने को मिला कि अभी भी उसी स्थान पर निर्माण कार्य जारी है. जबकि, विभाग की ओर से इसका भुगतान बीते अगस्त माह में किया जा चुका है. वहीं, मौके पर कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि वह बीते एक माह से इस निर्माण कार्य को कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद यह निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.

वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि मेरे द्वारा अपने स्तर से सभी कार्यों की जांच करवाई जाएंगी. अगर गुल निर्माण का कार्य वर्तमान में चल रहा है और उसका भुगतान पूर्व में हो चुका है. यदि पूरे मामले में किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की संलिप्तता पायी जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद उनसे वसूली भी की जाएगी.

Intro:जिला पंचायत पौड़ी की ओर से करवाए गए निर्माण कार्यों में लगातार अनियमितताओं की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं वहीं सूचना के अधिकार से प्राप्त  जानकारी के अनुसार खिर्सू ब्लॉक के चड़ीगावँ में गुल(नाली) का निर्माण कार्य का भुगतान बीते अगस्त माह में हो चुका है लेकिन धरातल पर कार्य अभी भी जारी है। आरटीआई कार्यकर्ता की ओर से जानकारी दी गई है कि विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते यह सब भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है जब उनकी ओर से सूचना का अधिकार लगाया गया तो विभाग की ओर से लीपापोती करने के लिए धरातल पर अब निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जबकि निर्माण कार्यो का भुगतान बीते अगस्त माह में हो चुका है कहा कि जिला पंचायत पौड़ी में इसी तरह के विभिन्न कार्य हुए हैं जिनमें की कार्य का पूरा भुगतान होने के बाद निर्माण कार्य वर्तमान में चल रहे है।


Body:पौड़ी के खिर्सू ब्लॉक के समीप चड़ीगावँ में जिला पंचायत पौड़ी की ओर से गुल(नाली)  निर्माण कार्य करवाया गया था । सूचना के अधिकार से जानकारी प्राप्त हुई है कि निर्माण कार्य के लिए 30 लाख स्वीकृत किये गये जिसका पूरा भुगतान बीते अगस्त माह में हो चुका है लेकिन जब मौके पर जाकर देखा गया तो मजदूरों की ओर से गुल निर्माण कार्य करवाया जा रहा है आरटीआई कार्यकर्ता करन रावत ने बताया कि जिला पंचायत पौड़ी की ओर से लगातार निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार किया जा रहा है इसकी जानकारी उन्हें सूचना के अधिकार से प्राप्त हुई है उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से इन सभी कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।


Conclusion:लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सत्यता जानने के लिए जब ईटीवी भारत मौके पर पहुंचा तो देखने को मिला कि अभी भी उसी स्थान पर निर्माण कार्य जारी है जबकि विभाग की ओर से इसका भुगतान बीते अगस्त माह में किया जा चुका है वहीं मौके पर कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि वह बीते 1 माह से इस निर्माण कार्य को कर रहे हैं और कुछ दिन बाद यह निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने बताया कि अब अपने स्तर से इन सभी कार्यों की जांच करवाएंगे यदि गुल निर्माण का कार्य वर्तमान में चल रहा है और उसका भुगतान पूर्व में हो चुका है तो इस पूरे मामले में कोई भी अधिकारी और कर्मचारी की संलिप्तता पायी जाती है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और उनसे वसूली भी की जाएगी।

बाईट-करन रावत(आरटीआई कार्यकर्ता)

बाईट-शांति देवी(जिला पंचायत अध्यक्ष)

वॉकथ्रू -सिद्धांत उनियाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.