कोटद्वार: पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक के हथनूड़ गांव में पहली बार जिलाधिकारी के पहुँचे. ऐसा पहली बार हुआ है कि जब जिलाधिकारी किसी गांव में ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत प्रस्तावित कार्य योजना की बैठक में शामिल हुए.
द्वारीखाल ब्लॉक के हथनुड गांव हुई मीटिंग में जिलाधिकारी को पाकर ग्रामीणों ने उनके सामने खुलकर अपनी समस्याएं रखी. इसके साथ ही खड़ी चढ़ाई चढ़कर गांव पहुंचे डीएम ने गांव का भ्रमण भी किया गया, और ग्रामीणों को जल्द समस्याओं का निदान करने का अस्वाशन दिया.
ये भी पढ़ें: कोटद्वार: अवैध खनन पर वन विभाग ने कसा शिकंजा, माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं, जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया कि हर गांव के विकास के लिए अपना एक प्लान होता है, जिसे जीपीडीपी या ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान कहते हैं. हर जिलाधिकारी को ऐसे गांव में जाकर बैठक में शामिल होना होता है. जहां पर ग्राम वासियों द्वारा अपने गांव के विकास का प्लान तैयार किया हुआ होता है. उसे जिलाधिकारी को देखना होता है कि यह प्लान उस गांव के मुताबिक सही है या नहीं. मैंने यह सब चीज जाकर वहां पर देखी और उस प्लान की समीक्षा की, वहां पर ग्रामीणों ने मुझे बताया कि हमारी पेयजल लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त है. जिस पर मेरे द्वारा तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 1 महीने के भीतर नई पेयजल लाइन ग्राम सभा में बिछाई जाए.