श्रीनगर: नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला मॉनिटरिंग कमेटी के तीन सदस्यों आज श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे. जहां उन्होंने बेस चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने के दौरान अस्पताल की ओपीडी, लैब, वार्ड सहित कोविड कट्रोल रूम, आईसीयू सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया. वहीं, जिला मॉनिटरिंग कमेटी के निरीक्षण को लेकर अस्पताल प्रशासन ने पूरी तैयारी की गई थी जबकि, कोविड के कारण बंद किये गये एमएस कार्यालय गेट से लेकर अन्य गेटों को शनिवार को खोल दिया गया था.
बता दें कि जिला मॉनिटरिंग कमेटी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के न्यायाधीश संदीप तिवारी, एडीएम पौड़ी ईला गिरी, बार संघ अध्यक्ष पौड़ी मेहरबान सिंह भंडारी ने शनिवार को बेस चिकित्सालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने विभिन्न विभागों की ओपीडी में पहुंचकर मरीजों के साथ डॉक्टरों के साथ बातचीत की. साथ ही माइक्रो, बायो और पैथोलॉजी की लैब में पहुंचकर वहां होने वाले ब्लड जांचों की विभिन्न जानकारी ली.
वहीं, इसके साथ ही टीम ने कोविड कंट्रोल रूम एवं आईसीयू सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बेस चिकित्सालय के एमएस डॉ. केपी सिंह से टीम को निरीक्षण में सहयोग किया. निरीक्षण पर पहुंचे जज संदीप तिवारी ने बताया कि व्यवस्थाओं को लेकर बेस चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण की रिपोर्ट हाईकोर्ट को प्रेषित की जायेगी. जिसके तहत विभिन्न बिंदुओं पर बेस चिकित्सालय पहुंचकर जांच पड़ताल की गई है. इस निरीक्षण के दौरान एचओडी एनेस्थिसिया डॉ. अजय विक्रम, स्कीन विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक डिमरी सहित विभिन्न विभागों के एचओडी एवं एमएस कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.