ETV Bharat / state

Pauri Disaster Rescue Vehicle: पौड़ी को मिला आधुनिक सुविधाओं से लैस आपदा रेस्क्यू वाहन

पौड़ी जनपद में आपदा से निपटने के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस वाहन जनता के लिए समर्पित कर दिया गया है. इससे जिले के आपदा प्रबंधन विभाग को और अधिक मजबूती मिलने जा रही है. डीएम ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर वाहन का श्रीगणेश किया.

Rescue Vehicle
पौड़ी को मिला आधुनिक सुविधाओं से लैस आपदा रेस्क्यू वाहन
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 10:10 AM IST

पौड़ी: जनपद पौड़ी को आपदा की घटनाओं के दौरान राहत और बचाव कार्यों के लिए एक नया और आधुनिक वाहन मिल गया है. इससे जिले के आपदा प्रबंधन विभाग अधिक सक्रियता से पीड़ितों की मदद कर सकेगा. आपदा के दौरान रेस्क्यू करने के लिए अब कई वाहनों की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही यह वाहन रेस्क्यू कार्यों के लिए हफ्ते के सातों दिन चौबीसों घंटे मुस्तैद रहेगा.

अपने तरीके का एकमात्र वाहन पूरे प्रदेश में: इस तरह का वाहन पूरे प्रदेश में अकेला है, जो कि आपदा कार्यों को लेकर तैयार किया गया है. इसमें आपदा के दौरान अनिवार्य और जरूरी उपकरणों को एक ही वाहन में लैस किया गया है. डीएम डाॅ. आशीष चौहान ने डिजास्टर रेस्क्यू वाहन को हरी झंडी दिखाकर जनता के लिए समर्पित किया. डीएम ने बताया कि 24 घंटे आपदा की हर परिस्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा डिजास्टर रेस्क्यू व्हीकल तैयार किया गया है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस है यह वाहन: डीएम डाॅ. चौहान ने कहा कि इस प्रकार का प्रयोग पूरे प्रदेश में अभिनव प्रयोग है. जनपद के अंतर्गत सुदूर क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना, आपदा व अन्य तरह की घटनाएं होने पर वाहन को जरूरी उपकरणों के साथ भेजने में पहले काफी समय व्यर्थ होता था. लेकिन इस वाहन के तैयार करने के बाद इसे सभी जरूरी और रेस्क्यू उपकरणों से लैस किया गया है. कोई भी घटना होने पर आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है. जिससे हर समय रेस्क्यू कार्यों के लिए वाहन को दौड़ाया जाएगा.
CM Dhami in Khatima: सीएम धामी ने शारदा जल विद्युत परियोजना का किया निरीक्षण, बिजली उत्पादन बढ़ाने के दिए निर्देश

फर्स्ट एड की सुविधा भी उपलब्ध: इस वाहन में आपदा उपकरणों के साथ ही फर्स्ट एड की जरूरी दवाओं को भी रखा गया है. जिससे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल रेस्क्यू व फर्स्ट एड घायलों को दी जा सकेगी. उन्होंने बताया कि योजना सफल हुई तो इस प्रकार के वाहन जिले के दूरस्थ तहसीलों व पुलिस चौकियों में भी रखे जाएंगे.

पौड़ी: जनपद पौड़ी को आपदा की घटनाओं के दौरान राहत और बचाव कार्यों के लिए एक नया और आधुनिक वाहन मिल गया है. इससे जिले के आपदा प्रबंधन विभाग अधिक सक्रियता से पीड़ितों की मदद कर सकेगा. आपदा के दौरान रेस्क्यू करने के लिए अब कई वाहनों की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही यह वाहन रेस्क्यू कार्यों के लिए हफ्ते के सातों दिन चौबीसों घंटे मुस्तैद रहेगा.

अपने तरीके का एकमात्र वाहन पूरे प्रदेश में: इस तरह का वाहन पूरे प्रदेश में अकेला है, जो कि आपदा कार्यों को लेकर तैयार किया गया है. इसमें आपदा के दौरान अनिवार्य और जरूरी उपकरणों को एक ही वाहन में लैस किया गया है. डीएम डाॅ. आशीष चौहान ने डिजास्टर रेस्क्यू वाहन को हरी झंडी दिखाकर जनता के लिए समर्पित किया. डीएम ने बताया कि 24 घंटे आपदा की हर परिस्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा डिजास्टर रेस्क्यू व्हीकल तैयार किया गया है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस है यह वाहन: डीएम डाॅ. चौहान ने कहा कि इस प्रकार का प्रयोग पूरे प्रदेश में अभिनव प्रयोग है. जनपद के अंतर्गत सुदूर क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना, आपदा व अन्य तरह की घटनाएं होने पर वाहन को जरूरी उपकरणों के साथ भेजने में पहले काफी समय व्यर्थ होता था. लेकिन इस वाहन के तैयार करने के बाद इसे सभी जरूरी और रेस्क्यू उपकरणों से लैस किया गया है. कोई भी घटना होने पर आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है. जिससे हर समय रेस्क्यू कार्यों के लिए वाहन को दौड़ाया जाएगा.
CM Dhami in Khatima: सीएम धामी ने शारदा जल विद्युत परियोजना का किया निरीक्षण, बिजली उत्पादन बढ़ाने के दिए निर्देश

फर्स्ट एड की सुविधा भी उपलब्ध: इस वाहन में आपदा उपकरणों के साथ ही फर्स्ट एड की जरूरी दवाओं को भी रखा गया है. जिससे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल रेस्क्यू व फर्स्ट एड घायलों को दी जा सकेगी. उन्होंने बताया कि योजना सफल हुई तो इस प्रकार के वाहन जिले के दूरस्थ तहसीलों व पुलिस चौकियों में भी रखे जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.