ETV Bharat / state

आपदा से निपटने के लिए सरकार तैयार: धन सिंह रावत - disaster

आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार है. इस मौके पर उन्होंने पेयजल योजना के तहत लोगों को 1 रुपये में पानी का कनेक्शन देने की बात कही.

धन सिंह रावत
धन सिंह रावत
author img

By

Published : May 22, 2021, 1:17 PM IST

पौड़ी/गढवाल: प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में युवाओं और महिलाओं का हौसला बढ़ाया. उन्होंने सयुक्त अस्पताल को 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दिए, जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों को इसका लाभ मिलेगा.

आपदा प्रबंधन मंत्री उत्तराखंड

रक्तदान शिविर के बाद बीते दिन राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने ढिकाल गांव पेयजल योजना के संबंध में जलसंस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल योजना से जल्द से जल्द ग्रामीणों को जोड़ा जाए. उन्होंने बताया कि पेयजल योजना से अब तक 2 हजार लोगों को जोड़ा जा चुका है, जबकि 1 हजार लोगों को और जोड़ा जाएगा. उन्होंने 1 रुपये में पेयजल कनेक्शन दिए जाने की बात कही.

राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उनकी सरकार किसी भी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सभी जिलों के जिलाधिकारी को 5 करोड़ रुपये की धनराशि भेज दी गयी है. जिसका इस्तेमाल मुआवजे के रूप में किया जाएगा. सभी अधिकारियों को कहा गया है कि वे किसी भी स्थिति को लेकर हमेशा तैयार रहें. उन्होंने बताया कि मौसम में हुए बदलाव के कारण हो रही बारिश से निपटने के लिए उनकी तैयारी पूरी है.

सुंदरलाल बहुगुणा को दी श्रद्धांजलि

इस मौके पर मंत्री ने पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा के निधन पर दुख जताया, उन्होंने कहा कि बहुगुणा जी के निधन से देश को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है.

पौड़ी/गढवाल: प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में युवाओं और महिलाओं का हौसला बढ़ाया. उन्होंने सयुक्त अस्पताल को 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दिए, जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों को इसका लाभ मिलेगा.

आपदा प्रबंधन मंत्री उत्तराखंड

रक्तदान शिविर के बाद बीते दिन राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने ढिकाल गांव पेयजल योजना के संबंध में जलसंस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल योजना से जल्द से जल्द ग्रामीणों को जोड़ा जाए. उन्होंने बताया कि पेयजल योजना से अब तक 2 हजार लोगों को जोड़ा जा चुका है, जबकि 1 हजार लोगों को और जोड़ा जाएगा. उन्होंने 1 रुपये में पेयजल कनेक्शन दिए जाने की बात कही.

राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उनकी सरकार किसी भी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सभी जिलों के जिलाधिकारी को 5 करोड़ रुपये की धनराशि भेज दी गयी है. जिसका इस्तेमाल मुआवजे के रूप में किया जाएगा. सभी अधिकारियों को कहा गया है कि वे किसी भी स्थिति को लेकर हमेशा तैयार रहें. उन्होंने बताया कि मौसम में हुए बदलाव के कारण हो रही बारिश से निपटने के लिए उनकी तैयारी पूरी है.

सुंदरलाल बहुगुणा को दी श्रद्धांजलि

इस मौके पर मंत्री ने पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा के निधन पर दुख जताया, उन्होंने कहा कि बहुगुणा जी के निधन से देश को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.