ETV Bharat / state

लालढांग वन मोटर मार्ग पर लगाया गया डिजिटल बैरियर, फास्टैग से वसूला जाएगा शुल्क

लालढांग वन मोटर मार्ग पर डिजिटल बैरियर लगाया गया है. यहां अब फास्टैग के जरिए शुल्क वसूला जाएगा. स्थानीय लोगों के लिए इसमें विशेष छूट दी गई है.

digital-barrier-installed-on-laldhang-forest-motorway
लालढांग वन मोटर मार्ग पर लगाया गया डिजिटल बैरियर
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 7:32 PM IST

कोटद्वार: लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर लैंसडौन वन प्रभाग के द्वारा साधारण बैरियर के बदले अब डिजिटल बैरियर लगाया गया है. डिजिटल बैरियर लगने से यहां होने वाली गड़बड़ी को रोका जा सकेगा. वर्तमान में बैरियर से होकर गुजरने वाले वाहनों से वन मोटर मार्ग का शुल्क रसीदों के जरिया वसूला जाता था, लेकिन अब फास्टैग के जरिए यह टैक्स वसूला जाएगा.

अभी तक डिजिटल बैरियर हाईवे पर टोल टैक्स वसूलने के लिए लगाया जाता था. अब यह बैरियर पौड़ी जिले के लालढांग वन मोटर मार्ग पर लगाया गया है. यह बैरियर फुल ऑटोमेटिक है. वीआईपी और लोकल लोगों के लिए इसमें छूट रहेगी, लेकिन इस बैरियर से गुजरने वाले सभी वाहनों की नंबर प्लेट की फोटो व वाहनों की फोटो डिजिटल बैरियर के सिस्टम में कैद हो जाएगी. जो आने वाले समय में कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में अपराध को रोकने में मील का पत्थर साबित होगा.

लालढांग वन मोटर मार्ग पर लगाया गया डिजिटल बैरियर

पढ़ें- UPSC रिजल्ट 2020: सदफ चौधरी और देवांश पांडे में बढ़ाया प्रदेश का मान, यूपीएससी में हुआ चयन

डीएफओ दीपक कुमार ने बताया कि लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग बहुत ही महत्वपूर्ण वन मोटर मार्ग है. हरिद्वार से लेकर कोटद्वार जाने आने वाले लोग इस मार्ग का उपयोग करते हैं. रोड भी आजकल काफी बेहतर स्थिति में है. इसी को देखते हुए दोनों चेक पोस्टों पर डिजिटल बैरियर लगाने का निर्णय लिया जा रहा है.

पढ़ें- CCTV: घर के आंगन से पालतू कुत्ता मुंह में दबाकर ले गया तेंदुआ

डिजिटल बैरियर में ऑटोमेटिक सिस्टम लगाया गया है. गाड़ियों में लगे फास्टैग क्यूआर कोड को स्कैन किया जाएगा. उस क्यूआर कोड के जरिए पैसे कट जाएंगे और बैरियर ऑटोमेटिक खुल जाएगा. इससे बैरियर पर होने वाली गड़बड़ी को भी रोका जाएगा. यहां तक कि इस बैरियर से होकर जाने वाले वाहनों के नंबर प्लेट को भी स्कैन किया जाएगा. उनकी फोटोग्राफ का रिकॉर्ड उपलब्ध होगा.

यदि कोटद्वार क्षेत्र में अगर कोई अपराध होता है तो पुलिस को यहां से अपराध खोलने में सहयोग मिल सके. साथ ही वीआईपी और लोकल लोगों को राहत देने के लिए सॉफ्टवेयर में ऐसा सिस्टम बनाया जा रहा है जिससे लोगों को छूट दी जाएगी. दुपहिया वाहनों के लिए बैरियर के साइड में थोड़ा सी जगह छोड़ी गई है. जिससे वह आसानी से निकल सकें.

कोटद्वार: लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर लैंसडौन वन प्रभाग के द्वारा साधारण बैरियर के बदले अब डिजिटल बैरियर लगाया गया है. डिजिटल बैरियर लगने से यहां होने वाली गड़बड़ी को रोका जा सकेगा. वर्तमान में बैरियर से होकर गुजरने वाले वाहनों से वन मोटर मार्ग का शुल्क रसीदों के जरिया वसूला जाता था, लेकिन अब फास्टैग के जरिए यह टैक्स वसूला जाएगा.

अभी तक डिजिटल बैरियर हाईवे पर टोल टैक्स वसूलने के लिए लगाया जाता था. अब यह बैरियर पौड़ी जिले के लालढांग वन मोटर मार्ग पर लगाया गया है. यह बैरियर फुल ऑटोमेटिक है. वीआईपी और लोकल लोगों के लिए इसमें छूट रहेगी, लेकिन इस बैरियर से गुजरने वाले सभी वाहनों की नंबर प्लेट की फोटो व वाहनों की फोटो डिजिटल बैरियर के सिस्टम में कैद हो जाएगी. जो आने वाले समय में कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में अपराध को रोकने में मील का पत्थर साबित होगा.

लालढांग वन मोटर मार्ग पर लगाया गया डिजिटल बैरियर

पढ़ें- UPSC रिजल्ट 2020: सदफ चौधरी और देवांश पांडे में बढ़ाया प्रदेश का मान, यूपीएससी में हुआ चयन

डीएफओ दीपक कुमार ने बताया कि लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग बहुत ही महत्वपूर्ण वन मोटर मार्ग है. हरिद्वार से लेकर कोटद्वार जाने आने वाले लोग इस मार्ग का उपयोग करते हैं. रोड भी आजकल काफी बेहतर स्थिति में है. इसी को देखते हुए दोनों चेक पोस्टों पर डिजिटल बैरियर लगाने का निर्णय लिया जा रहा है.

पढ़ें- CCTV: घर के आंगन से पालतू कुत्ता मुंह में दबाकर ले गया तेंदुआ

डिजिटल बैरियर में ऑटोमेटिक सिस्टम लगाया गया है. गाड़ियों में लगे फास्टैग क्यूआर कोड को स्कैन किया जाएगा. उस क्यूआर कोड के जरिए पैसे कट जाएंगे और बैरियर ऑटोमेटिक खुल जाएगा. इससे बैरियर पर होने वाली गड़बड़ी को भी रोका जाएगा. यहां तक कि इस बैरियर से होकर जाने वाले वाहनों के नंबर प्लेट को भी स्कैन किया जाएगा. उनकी फोटोग्राफ का रिकॉर्ड उपलब्ध होगा.

यदि कोटद्वार क्षेत्र में अगर कोई अपराध होता है तो पुलिस को यहां से अपराध खोलने में सहयोग मिल सके. साथ ही वीआईपी और लोकल लोगों को राहत देने के लिए सॉफ्टवेयर में ऐसा सिस्टम बनाया जा रहा है जिससे लोगों को छूट दी जाएगी. दुपहिया वाहनों के लिए बैरियर के साइड में थोड़ा सी जगह छोड़ी गई है. जिससे वह आसानी से निकल सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.