श्रीनगर: ढिकवालगांव समेत उसके आसपास के कई गावों को आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पेयजल योजना की सौगात देंगे. शनिवार को सीएम इस बहुप्रतिक्षित ढिकवालगांव पेयजल योजना का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान उनके साथ राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सांसद तीरथ सिंह रावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी मौजूद रहेंगे.सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए क्षेत्र में सरक्षा के पुख्ता इंतजामात कर दिये गये हैं.
बता दें कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल आपूर्ति कार्यक्रम एवं नाबार्ड वित्त पोषित योजना से बहुप्रतिक्षित ढिकवालगांव पेयजल योजना से क्षेत्र की 27 ग्राम सभाओं के 73 राजस्व गांवों की जनता को पीने के पानी मुहैया कराया जाएगा. इन राजस्व गांवों से लगी 110 बस्तियों (तोक) की जनता को भी ढिकवालगांव-खिर्सू पंपिग पेयजल योजना से ही पेयजल की आपूर्ति होनी है. खिर्सू ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न गांवों की 25,882 जनता को पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर साल 2013-14 में ढिकवालगांव -खिर्सू पंपिग पेयजल योजना स्वीकृत हुई थी. इस पेयजल योजना की कुल लागत 27 करोड़ 57 लाख 69 हजार रुपए है.
पढ़ें-ऋषिकेश: 200 बीघा अवैध प्लॉटिंग को MDDA करेगा ध्वस्त, एक हफ्ते का अल्टीमेटम
इस बहुप्रतिक्षित पेयजल योजना के शुभारंभ और सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. श्रीनगर कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए खिर्सू में पहले से ही पर्याप्त फोर्स को तैनात कर दी गई है.