श्रीनगर गढ़वालः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शिविर में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिरकत की. जहां पर वे करीब एक घंटे तक शिविर में रहे. इस दौरान उन्होंने वहां स्वयंसेवकों के लिए चूल्हे पर रोटियां भी सेंकी. वहीं, पूरे इलाके में उनके रोटियां सेकने की खूब चर्चा हो रही है.
बता दें कि, इन दिनों श्रीनगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक हफ्ते का आईटीसी शिविर संचालित हो रहा है. जिसमें पौड़ी जिले से सबसे ज्यादा 250 स्वंय सेवक प्रतिभाग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः आयुष्मान कार्ड बनवाना हुआ आसान, अब सिर्फ इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
वहीं, शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्राथमिक शिक्षा वर्ग में प्रांत प्रचारक युद्धवीर ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया. इस शिविर में स्वयंसेवकों को योग, युद्ध कला, बौद्धिक क्षमताओं को बढ़ाने के गुर सिखाए जा रहे हैं.