श्रीनगर: उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने रेलवे द्वारा बनाये जा रहे मोटर पुल, संयुक्त अस्पताल में बनाये जा रहे 52 बेड के अस्पताल और श्रीकोट स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के बाद उन्होंने महिला थाने में आधिकारियों की बैठक भी ली. बैठक के बाद उन्होंने कोरोना वॉरियर पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र भी दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना में जनजागरुकता फैलाने का कार्य पत्रकारों ने किया है.
पढ़ें: कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर सीएम ने जाहिर की चिंता, लोगों से की ये अपील
राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में 52 बेड के अस्पताल का मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे. उन्होंने बताया कि सुमाड़ी में बनाई जा रही एनआईटी पेयजल योजना के लिए 13 करोड़ रुपये रिलीज कर दिए गए हैं. 22 करोड़ की लागत से श्रीनगर में आधुनिक आईटीआई का निर्माण किया जाएगा. धन सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा बनाये जा रहे पुल के बगल में आधुनिक पार्क बनाने की कार्ययोजना भी प्रस्तवित की गई है जिसका जल्द कार्य शुरू किया जाना है.