ETV Bharat / state

धन सिंह रावत ने श्रीनगर में किया विकास कार्यों का निरीक्षण - Srinagar 52 bed hospital news

प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर में महिला थाने में रेलवे, पीडब्ल्यूडी सहित पुलिस विभाग और तहसील प्रशासन के आधिकारियों की बैठक ली. धन सिंह ने विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए निरीक्षण किया.

srinagar
धन सिंह रावत
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 9:44 AM IST

श्रीनगर: उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने रेलवे द्वारा बनाये जा रहे मोटर पुल, संयुक्त अस्पताल में बनाये जा रहे 52 बेड के अस्पताल और श्रीकोट स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.

धन सिंह रावत ने श्रीनगर में किया विकास कार्यों का निरीक्षण.

निरीक्षण के बाद उन्होंने महिला थाने में आधिकारियों की बैठक भी ली. बैठक के बाद उन्होंने कोरोना वॉरियर पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र भी दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना में जनजागरुकता फैलाने का कार्य पत्रकारों ने किया है.

पढ़ें: कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर सीएम ने जाहिर की चिंता, लोगों से की ये अपील

राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में 52 बेड के अस्पताल का मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे. उन्होंने बताया कि सुमाड़ी में बनाई जा रही एनआईटी पेयजल योजना के लिए 13 करोड़ रुपये रिलीज कर दिए गए हैं. 22 करोड़ की लागत से श्रीनगर में आधुनिक आईटीआई का निर्माण किया जाएगा. धन सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा बनाये जा रहे पुल के बगल में आधुनिक पार्क बनाने की कार्ययोजना भी प्रस्तवित की गई है जिसका जल्द कार्य शुरू किया जाना है.

श्रीनगर: उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने रेलवे द्वारा बनाये जा रहे मोटर पुल, संयुक्त अस्पताल में बनाये जा रहे 52 बेड के अस्पताल और श्रीकोट स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.

धन सिंह रावत ने श्रीनगर में किया विकास कार्यों का निरीक्षण.

निरीक्षण के बाद उन्होंने महिला थाने में आधिकारियों की बैठक भी ली. बैठक के बाद उन्होंने कोरोना वॉरियर पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र भी दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना में जनजागरुकता फैलाने का कार्य पत्रकारों ने किया है.

पढ़ें: कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर सीएम ने जाहिर की चिंता, लोगों से की ये अपील

राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में 52 बेड के अस्पताल का मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे. उन्होंने बताया कि सुमाड़ी में बनाई जा रही एनआईटी पेयजल योजना के लिए 13 करोड़ रुपये रिलीज कर दिए गए हैं. 22 करोड़ की लागत से श्रीनगर में आधुनिक आईटीआई का निर्माण किया जाएगा. धन सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा बनाये जा रहे पुल के बगल में आधुनिक पार्क बनाने की कार्ययोजना भी प्रस्तवित की गई है जिसका जल्द कार्य शुरू किया जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.