ETV Bharat / state

DG हेल्थ ने पीपीपी मोड के जिला अस्पतालों का किया निरीक्षण, मरीजों से की स्वास्थ्य सुविधाओं पर बात - जिला अस्पतालों का किया निरीक्षण

उत्तराखंड डीजी हेल्थ तृप्ति बहुगुणा ने पौड़ी और चमोली के पीपीपी मोड के जिला अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. डीजी डॉ. बहुगुणा स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता का जायजा भी लिया. वहीं, गोपेश्वर जिला चिकित्सालय में चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों और डाक्टरों की बैठक ली.

DG Health Tripti Bahuguna
डीजी हेल्थ तृप्ति बहुगुणा
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 9:53 PM IST

पौड़ी/श्रीनगर/चमोलीः पीपीपी मोड में चल रहे गढ़वाल मंडल के जिला अस्पतालों की व्यवस्थाओं को लेकर उत्तराखंड डीजी हेल्थ तृप्ति बहुगुणा ने औचक निरीक्षण किया. डीजी हेल्थ ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ बातचीत कर अस्पताल प्रबंधन की ओर से दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता का जायजा भी लिया. डीजी हेल्थ ने CMO को जिले के सभी अस्पतालों में हर महीने निरीक्षण के निर्देश दिए हैं.

जिला अस्पताल पौड़ी के औचक निरीक्षण पर पहुंची उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने पीपीपी मोड के इंद्रेश अस्पताल की ओपीडी समेत विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों की स्थित का जायजा लिया. वहीं, डीजी हेल्थ ने सर्जिकल वार्डों में भर्ती मरीजों से बातचीत कर अस्पताल द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया. डीजी ने अस्पताल प्रबंधन से अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता को और बेहतर करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर! उत्तराखंड में अनाथ बच्चों को सरकारी नौकरियों में मिलेगा 5% आरक्षण

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षणः उत्तराखंड डीजी हेल्थ डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने महंत इंद्रेश द्वारा पीपीपी मोड पर संचालित जिला श्रीनगर मेडिकल कॉलेज, उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके द्वारा अस्पताल में मौजूद सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. डॉक्टर बहुगुणा द्वारा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के साथ बातचीत करते हुए उनके द्वारा अस्पताल प्रबंधन की ओर से दी जा रही सुविधाओं की गुणवत्ता की जानकारी भी ली.

साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल के सभी वार्डों में जाकर मौजूद चिकित्सा संबंधी मशीनों व उपकरणों के बारे में अस्पताल प्रबंधन से जानकारी लेते हुए अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता और बेहतर करने के निर्देश दिए. उन्होंने चिकित्सालय प्रबंधन को खाने की क्वालिटी व मरीज को लिखी गई दवाई अस्पताल से ही मिले इसका विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ेंः BJP स्थापना दिवस पर यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोले CM धामी, कहा- 'हर राज्य लागू करें ये कानून'

चारधाम यात्रा को लेकर बैठकः उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बुधवार को गोपेश्वर जिला चिकित्सालय में चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों और डाक्टरों की बैठक ली. स्वास्थ्य महानिदेशक ने बैठक में चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा मार्ग में पड़ने वाले अस्पतालों में व्यवस्थाएं चाक चौबंध करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि तीर्थ स्थलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

स्वास्थ्य महानिदेशक ने गोपेश्वर पहुंचते ही सबसे पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों, चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ चारधाम यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक ली. उन्होंने कहा कि यात्रा पड़ाव व तीर्थस्थलों के चिकित्सालयों में दवाईयों व उपकरणों की कमी है तो उस कमी को यात्रा से पहले ही पूरा कर लिया जाए. चिकित्सालयों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. चारधामों व प्रमुख यात्रा पड़ावों में रोटेशन पर तैनात किए जाने वाले फिजिशियन को कार्डियोलॉजिस्ट का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे किसी भी तीर्थयात्री को कोई परेशानी न हो.

पौड़ी/श्रीनगर/चमोलीः पीपीपी मोड में चल रहे गढ़वाल मंडल के जिला अस्पतालों की व्यवस्थाओं को लेकर उत्तराखंड डीजी हेल्थ तृप्ति बहुगुणा ने औचक निरीक्षण किया. डीजी हेल्थ ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ बातचीत कर अस्पताल प्रबंधन की ओर से दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता का जायजा भी लिया. डीजी हेल्थ ने CMO को जिले के सभी अस्पतालों में हर महीने निरीक्षण के निर्देश दिए हैं.

जिला अस्पताल पौड़ी के औचक निरीक्षण पर पहुंची उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने पीपीपी मोड के इंद्रेश अस्पताल की ओपीडी समेत विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों की स्थित का जायजा लिया. वहीं, डीजी हेल्थ ने सर्जिकल वार्डों में भर्ती मरीजों से बातचीत कर अस्पताल द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया. डीजी ने अस्पताल प्रबंधन से अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता को और बेहतर करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर! उत्तराखंड में अनाथ बच्चों को सरकारी नौकरियों में मिलेगा 5% आरक्षण

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षणः उत्तराखंड डीजी हेल्थ डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने महंत इंद्रेश द्वारा पीपीपी मोड पर संचालित जिला श्रीनगर मेडिकल कॉलेज, उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके द्वारा अस्पताल में मौजूद सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. डॉक्टर बहुगुणा द्वारा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के साथ बातचीत करते हुए उनके द्वारा अस्पताल प्रबंधन की ओर से दी जा रही सुविधाओं की गुणवत्ता की जानकारी भी ली.

साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल के सभी वार्डों में जाकर मौजूद चिकित्सा संबंधी मशीनों व उपकरणों के बारे में अस्पताल प्रबंधन से जानकारी लेते हुए अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता और बेहतर करने के निर्देश दिए. उन्होंने चिकित्सालय प्रबंधन को खाने की क्वालिटी व मरीज को लिखी गई दवाई अस्पताल से ही मिले इसका विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ेंः BJP स्थापना दिवस पर यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोले CM धामी, कहा- 'हर राज्य लागू करें ये कानून'

चारधाम यात्रा को लेकर बैठकः उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बुधवार को गोपेश्वर जिला चिकित्सालय में चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों और डाक्टरों की बैठक ली. स्वास्थ्य महानिदेशक ने बैठक में चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा मार्ग में पड़ने वाले अस्पतालों में व्यवस्थाएं चाक चौबंध करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि तीर्थ स्थलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

स्वास्थ्य महानिदेशक ने गोपेश्वर पहुंचते ही सबसे पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों, चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ चारधाम यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक ली. उन्होंने कहा कि यात्रा पड़ाव व तीर्थस्थलों के चिकित्सालयों में दवाईयों व उपकरणों की कमी है तो उस कमी को यात्रा से पहले ही पूरा कर लिया जाए. चिकित्सालयों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. चारधामों व प्रमुख यात्रा पड़ावों में रोटेशन पर तैनात किए जाने वाले फिजिशियन को कार्डियोलॉजिस्ट का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे किसी भी तीर्थयात्री को कोई परेशानी न हो.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.