श्रीनगर: गुरुवार को कीर्ति नगर ब्लॉक के डांडा बुडाली गांव में लोगों का सालों पुराना सपना सच हुआ. विधायक विनोद कंडारी ने बुडाली गांव का सड़क की सौगात दी है. जिसका निर्माणकार्य आज से शुरु हो गया है. कोटी बैंड-बुडाली डांडा मोटर मार्ग के निर्माणकार्य शुरू होने से ग्रामीण काफी खुश नजर आये. इस दौरान गांव वाले ढोल-दमौं की ताप पर जमकर थिरके. ग्रामीणों की खुशी को देखते हुए विधायक साहब ने भी उनका साथ दिया.
लंबे समय से इस गांव के लोग सड़क की मांग कर रहे थे. सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. रोजमर्रा की चीजों के लिए भी ग्रामीणों को कई किमी पैदल चलना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि गुरुवार को यहां मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.
पढ़ें- कमर्शियल हाउस टैक्स जमा करने का आखिरी मौका, 31 जनवरी के बाद नहीं मिलेगी 25% की छूट
ग्राम प्रधान सुबोधनी देवी ने बताया कि आज उनका सालों पुराना सपना पूरा होने जा रहा है. 42 लाख की लागत से बनने वाली इस सड़क से लोगों को काफी राहत मिलेगी. उन्हें अब पैदल नहीं चलना पड़ेगा. सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से ग्राणीम काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.