कोटद्वार: उत्तराखंड में लॉकडाउन के बाद गैर आवश्यक व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. इसमें सिर्फ मेडिकल, परचून की दुकानें, बैंक, एटीएम जैसी जरूरी सेवाओं को ही खुलने की अनुमति दी गई है. लेकिन कोटद्वार में इसका पालन होता नजर नहीं आ रहा है. गैर आवश्यक व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खुलने के कारण आम लोग अपने निजी वाहनों को लेकर सड़कों पर घूमते नजर आए.
बता दें कि, उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी 13 जिलों में लॉकडाउन किया गया है, लेकिन पौड़ी जिले के कोटद्वार में इसका खास असर देखने को नहीं मिला, जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था, लेकिन लॉकडाउन में कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में गैर आवश्यक सेवाओं के बंद होने के आदेश के बाद भी बाजार खुले नजर आएं. जिस कारण लोग अपने निजी वाहनों को लेकर सड़कों पर बेफिक्र घूमते दिखे.
पढ़े- लॉकडाउन GROUND REPORT: सड़कों पर निकले लोग, व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस के छूटे पसीने
उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा कि लॉकडाउन गैर आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं का है, इसके संबंध में देर रात को व्यापार मंडल के प्रतिनिधि के माध्यम से सभी व्यापारियों को अवगत करवा दिया गया है. इसके अलावा माइक के माध्यम से सभी वार्डों में इसकी सूचना जारी कर दी गई थी. एक-एक दुकानदार तक अनुरोध भिजवा दिया गया था. इसके बाद भी अगर कोई आदेशों का उलंघन करता हुआ दिखा तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.