श्रीनगर: हेमवंती नंदन गढ़वाल विवि ने हाल में ही फाइनल ईयर की परीक्षाओं का आयोजन किया था, लेकिन विवि से सबद्ध कुछ कॉलेज ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक विवि को इंटरनल के नंबर नहीं भेजे हैं, जिसके कारण विवि को परीक्षा परिणाम देने में देरी हो रही है. इन कॉलेजों में एमकेपी पीजी कॉलेज सहित विवि का पौड़ी कैम्पस है, जिन्होंने अब तक छात्रों के इंटरनल के नम्बर नहीं भेजे हैं.
पढ़ें- 19 सितंबर से शुरू होगी गढ़वाल केंद्रीय विवि की परीक्षा, मॉक ड्रिल से लेंगे जायजा
वहीं, रिजल्ट ना निकलने के चलते छात्रों को पीजी में एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं. विवि की मानें तो पिछले दो दिनों से विवि का परीक्षा अनुभाग बैक पेपर के रिजल्ट निकालने में जुटा हुआ है. विवि के अनुसार सभी छात्रों के बैक पेपर के रिजल्ट निकाल दिए गए है. मात्र एमकेपी पीजी कॉलेज और पौड़ी परिसर का फाइनल ईयर के कुछ विषयों के रिजल्ट ही शेष बचे हैं.
विवि के परीक्षा नियंतक आर सी भट्ट ने बताया कि बैक पेपर का रिजल्ट निकाल दिया गया है. जबकि कुछ कॉलेजों ने अभी तक इंटरनल के नम्बर नहीं भेजे है. जिसके कारण रिजल्ट निकालने में देरी हो रही है. जैसे ही नम्बर भेजे जाएंगे रिजल्ट खोल दिये जायेंगे.