ETV Bharat / state

गोल्डन कार्ड के नाम पर कर्मचारियों के वेतन से कटौती, कर्मचारी संगठनों ने सरकार से लगाई गुहार

पौड़ी में कई कर्मचारियों व शिक्षकों के अभी तक गोल्डन कार्ड नहीं बन पाए हैं. लेकिन उनके वेतन से कटौती होना शुरू हो गया है. जिसका कर्मचारी संगठन विरोध कर रहे हैं.

pauri
कर्मचारियों के वेतन से कटौती
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 1:06 PM IST

पौड़ी: जिले में गोल्डन कार्ड बनाए बिना ही कर्मचारियों के वेतन से कटौती की जा रही है. जिस पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों की ओर से नाराजगी व्यक्त कर समस्या का जल्द समाधान निकालने की मांग की गई है. कर्मचारी संगठनों का आरोप है कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों का उत्पीड़न करने का काम कर रही है. वहीं, नाराज कर्मचारियों ने कहा कि हेल्थ स्कीम के नाम पर की गई कटौती को लेकर सरकार व कोषाधिकारियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. साथ ही कोर्ट की शरण भी ली जाएगी.

गोल्डन कार्ड के नाम पर कर्मचारियों के वेतन से कटौती.

एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के मंडलीय सचिव सीताराम पोखरियाल का कहना है कि कई कर्मचारियों व शिक्षकों के अभी तक गोल्डन कार्ड नहीं बन पाए हैं. लेकिन उनके वेतन से कटौती होने की बात सामने आई है, जोकि सरासर गलत है. सभी कर्मचारियों व पेंशनरों की स्वास्थ्य सुविधा के गोल्डन कार्ड बनाने से पहले उनकी सहमति लेनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों व पेंनशरों को अपने स्वास्थ्य सुविधा उपभोग करने की स्वतंत्रता दी जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: फायर सीजन शुरू, वन विभाग ने वनाग्नि पर काबू पाने के लिए कसी कमर

वहीं, सीताराम पोखरियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा यह नहीं स्पष्ट किया गया है कि जो भी कर्मचारी स्वास्थ्य कार्ड की मदद से उपचार लेगा, उन्हें किन-किन बीमारियों में लाभ मिलेगा और किन अस्पतालों में यह सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गोल्डन कार्ड बनाए जाने के नाम पर कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. यह समस्या अगर जल्द हल नहीं होती है, तो सरकार व कोषाधिकारियों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा और कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया जाएगा.

पौड़ी: जिले में गोल्डन कार्ड बनाए बिना ही कर्मचारियों के वेतन से कटौती की जा रही है. जिस पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों की ओर से नाराजगी व्यक्त कर समस्या का जल्द समाधान निकालने की मांग की गई है. कर्मचारी संगठनों का आरोप है कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों का उत्पीड़न करने का काम कर रही है. वहीं, नाराज कर्मचारियों ने कहा कि हेल्थ स्कीम के नाम पर की गई कटौती को लेकर सरकार व कोषाधिकारियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. साथ ही कोर्ट की शरण भी ली जाएगी.

गोल्डन कार्ड के नाम पर कर्मचारियों के वेतन से कटौती.

एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के मंडलीय सचिव सीताराम पोखरियाल का कहना है कि कई कर्मचारियों व शिक्षकों के अभी तक गोल्डन कार्ड नहीं बन पाए हैं. लेकिन उनके वेतन से कटौती होने की बात सामने आई है, जोकि सरासर गलत है. सभी कर्मचारियों व पेंशनरों की स्वास्थ्य सुविधा के गोल्डन कार्ड बनाने से पहले उनकी सहमति लेनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों व पेंनशरों को अपने स्वास्थ्य सुविधा उपभोग करने की स्वतंत्रता दी जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: फायर सीजन शुरू, वन विभाग ने वनाग्नि पर काबू पाने के लिए कसी कमर

वहीं, सीताराम पोखरियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा यह नहीं स्पष्ट किया गया है कि जो भी कर्मचारी स्वास्थ्य कार्ड की मदद से उपचार लेगा, उन्हें किन-किन बीमारियों में लाभ मिलेगा और किन अस्पतालों में यह सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गोल्डन कार्ड बनाए जाने के नाम पर कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. यह समस्या अगर जल्द हल नहीं होती है, तो सरकार व कोषाधिकारियों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा और कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.