श्रीनगर: नवरात्रि के पहले दिन गंगा नदी में स्नान करते हुए एक व्यक्ति का अचानक पैर फिसल गया. नदी में डूबने से व्यक्ति की मौत हो गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर व्यक्ति के शव को नदी से बाहर निकाला.
पुलिस ने शव की शिनाख्त विपिन ममगाई नाम के व्यक्ति के रूप में की है, जिसकी उम्र करीब 58 साल है और वो पौड़ी के बेंजवाड़ी गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपने परिवार के साथ नवरात्रि के अवसर पर स्नान के लिए अलकनंदा नदी के तट पर आया था, जहां नदी में डूबकर उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर: फैक्ट्री में लगी आग में जिंदा जला मजदूर, नरकंकाल बरामद
वहीं, कीर्तिनगर कोतवाली के SSI बीएस कड़ियाल ने बताया कि एसडीआरएफ टीम ने 2 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद व्यक्ति के शव के नदी से बाहर निकाल लिया है. शव को पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.